ETV Bharat / city

भारी बारिश से रांची बेहाल, कुछ लोगों ने आपदा को अवसर में बदला, वसूल रहे 500 से 1000 रुपये

झारखंड के कई जिलों में पिछले 36 घंटों से लगातार बारिश (Rain) हो रही है. भारी बारिश की वजह से कई इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है. रांची में भी कई जगहों पर पानी भर गया है (water logging in ranchi). कई इलाके में 3 से 4 फिट तक पानी है. कुछ स्थानीय लोग पानी जमा होने का फायदा भी उठा रहे हैं. पानी में फंसने के बाद वाहनों को बाहर निकालने के एवज में 500 से हजार रुपये वसूल रहे हैं.

People are in trouble due to heavy rain
रांची में बारिश
author img

By

Published : Jul 31, 2021, 6:48 PM IST

रांची: राजधानी रांची में पिछले 36 घंटे से हो रही बारिश ने जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित कर दिया है. राजधानी की प्रमुख सड़कों पर जलजमाव (water logging) होने की वजह से कई स्थान पर जाम की स्थिति बनी हुई है. प्रमुख चौक चौराहों पर लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति को संभालने के लिए फोर्स तैनात किए गए हैं. वहीं, कई स्थानों पर ट्रैफिक को डायवर्ट कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें: भारी बारिश के बाद दरिया बनी रांची, कई कारें पानी में डूबी


आफत बना ऑफर
रांची के कई स्थानों पर बहुत ज्यादा जलजमाव (water logging) हो गया है. वाहन चालकों को जलजमाव की वास्तविक स्थिति की जानकारी नहीं मिलने की वजह से वाहन पानी में फंस जा रहे हैं. अरगोड़ा बाइपास पर कमर तक पानी जमा होने की वजह से कई वाहन उसमें फंस गए. इन वाहनों को पानी से बाहर निकालने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. वाहनों को बाहर निकालने के लिए स्थानीय लोगों ने मदद की और उसके एवज में पैसे भी वसूले. कुछ लोगों के लिए बारिश के कारण उत्पन्न हुई आफत ऑफर ऑफर बन गया है. जानकारी के अनुसार एक वाहन को पानी से बाहर निकलने के एवज में 500 रुपये से लेकर 1000 तक वसूले गए.

देखें वीडियो
ट्रैफिक रुट डायवर्ट, फोर्स तैनात मुख्य सड़कों पर पानी के जमाव को देखते हुए रांची पुलिस पूरी तरह से अलर्ट हो गई है. कहीं कोई हंगामा ना हो या फिर लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति ना बिगड़े इसके लिए जहां-जहां जलजमाव है वहां पर पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है. जलजमाव वाली सड़कों पर ट्रैफिक को डायवर्ट कर दिया गया है. पुलिस के जवान वाहन चालकों को समझा-बुझाकर दूसरे रास्ते से उनके गंतव्य स्थान तक भेज रहे हैं.
People are in trouble due to heavy rain
तैनात सुरक्षाकर्मी

रांची में लगातार हो रही बारिश

राजधानी में पिछले दो दिनों से हो रही लगातार बारिश से आम जनजीवन पूरी तरह अस्तव्यस्त हो गया है. सड़कें नालियों में तब्दील हो गयी हैं. बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्र (Low pressure area in Bay of Bengal) बने रहने के कारण झारखंड में बारिश (Rain in Jharkhand) हो रही है. लगातार हो रही बारिश के कारण सड़कों पर बारिश के पानी साथ साथ गंदे नालियों का भी पानी बहने लगा है. कहीं कहीं तो पानी का स्तर इतना ज्यादा है कि सड़क पर चलने वाली गाड़ियां आधी पानी में नजर आ रही हैं. वैज्ञानिकों के अनुसार चार अगस्त तक रुक-रुक कर बारिश हो सकती है.

People are in trouble due to heavy rain
कार को धक्का लगाते बच्चे

रांची: राजधानी रांची में पिछले 36 घंटे से हो रही बारिश ने जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित कर दिया है. राजधानी की प्रमुख सड़कों पर जलजमाव (water logging) होने की वजह से कई स्थान पर जाम की स्थिति बनी हुई है. प्रमुख चौक चौराहों पर लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति को संभालने के लिए फोर्स तैनात किए गए हैं. वहीं, कई स्थानों पर ट्रैफिक को डायवर्ट कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें: भारी बारिश के बाद दरिया बनी रांची, कई कारें पानी में डूबी


आफत बना ऑफर
रांची के कई स्थानों पर बहुत ज्यादा जलजमाव (water logging) हो गया है. वाहन चालकों को जलजमाव की वास्तविक स्थिति की जानकारी नहीं मिलने की वजह से वाहन पानी में फंस जा रहे हैं. अरगोड़ा बाइपास पर कमर तक पानी जमा होने की वजह से कई वाहन उसमें फंस गए. इन वाहनों को पानी से बाहर निकालने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. वाहनों को बाहर निकालने के लिए स्थानीय लोगों ने मदद की और उसके एवज में पैसे भी वसूले. कुछ लोगों के लिए बारिश के कारण उत्पन्न हुई आफत ऑफर ऑफर बन गया है. जानकारी के अनुसार एक वाहन को पानी से बाहर निकलने के एवज में 500 रुपये से लेकर 1000 तक वसूले गए.

देखें वीडियो
ट्रैफिक रुट डायवर्ट, फोर्स तैनात मुख्य सड़कों पर पानी के जमाव को देखते हुए रांची पुलिस पूरी तरह से अलर्ट हो गई है. कहीं कोई हंगामा ना हो या फिर लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति ना बिगड़े इसके लिए जहां-जहां जलजमाव है वहां पर पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है. जलजमाव वाली सड़कों पर ट्रैफिक को डायवर्ट कर दिया गया है. पुलिस के जवान वाहन चालकों को समझा-बुझाकर दूसरे रास्ते से उनके गंतव्य स्थान तक भेज रहे हैं.
People are in trouble due to heavy rain
तैनात सुरक्षाकर्मी

रांची में लगातार हो रही बारिश

राजधानी में पिछले दो दिनों से हो रही लगातार बारिश से आम जनजीवन पूरी तरह अस्तव्यस्त हो गया है. सड़कें नालियों में तब्दील हो गयी हैं. बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्र (Low pressure area in Bay of Bengal) बने रहने के कारण झारखंड में बारिश (Rain in Jharkhand) हो रही है. लगातार हो रही बारिश के कारण सड़कों पर बारिश के पानी साथ साथ गंदे नालियों का भी पानी बहने लगा है. कहीं कहीं तो पानी का स्तर इतना ज्यादा है कि सड़क पर चलने वाली गाड़ियां आधी पानी में नजर आ रही हैं. वैज्ञानिकों के अनुसार चार अगस्त तक रुक-रुक कर बारिश हो सकती है.

People are in trouble due to heavy rain
कार को धक्का लगाते बच्चे
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.