रांची: आईएनएक्स मीडिया केस में बेल पर रिहा हुए पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने शुक्रवार को रांची पहुंचकर कांग्रेस के स्टेट हेड क्वार्टर में प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी संविधान पर विश्वास करने वाली पार्टी है, लेकिन बीजेपी संविधान पर विश्वास नहीं करती. उन्होंने झारखंड की जनता से अपील की है कि 81 विधानसभा सीट वाले झारखंड में लोग अच्छे प्रतिनिधि को चुनें. ताकि झारखंड का विकास हो सके.
'अर्थव्यवस्था की स्थिति खराब'
उन्होंने देश की अर्थव्यवस्था को लेकर कहा कि अर्थव्यवस्था की स्थिति खराब है. अगर देश की अर्थव्यवस्था ठीक रहेगी तो झारखंड की अर्थव्यवस्था भी सुधर सकती है. उन्होंने कहा कि झारखंड में 5 साल पहले अर्थव्यवस्था सही थी. लेकिन वर्तमान में 8.6 प्रतिशत गरीबी बढ़ी है. ऐसे में पीएम डबल इंजन सरकार की ओर से यहां विकास की बात करते हैं, लेकिन यह डबल इंजन अलग-अलग दिशा में काम कर रही है. इस वजह से विकास नहीं हो पा रहा है. पिछले 2 सालों से लगातार झारखंड में कार, कोल और स्टील के उद्योग बंद हो रहे हैं. बेरोजगारी के मामले में झारखंड देश में चौथे नंबर पर है.
ये भी पढ़ें- हैदराबाद गैंगरेपः गुलाल खेल छात्राओं ने मनाया जश्न, कहा- अब रिएक्शन नहीं एक्शन की जरूरत
'हर परिवार के एक व्यक्ति को रोजगार से जोड़ा जाएगा'
ऐसे में उन्होंने दावा किया है कि महागठबंधन की सरकार बनती है तो हर परिवार के एक व्यक्ति को रोजगार से जोड़ा जाएगा और जिन्हें रोजगार नहीं मिलेगा उसे अनइंप्लॉयमेंट भत्ता मुहैया कराया जाएगा. वहीं उन्होंने किसानों के मुद्दे पर कहा कि सरकार बनने पर किसानों की कर्ज माफी के साथ-साथ खेती के लिए लोन मुहैया कराएगी. सीएनटी/एसपीटी एक्ट को और मजबूत किया जाएगा. ताकि आदिवासियों की जमीन सुरक्षित रहे. उन्होंने कहा कि यूपीए गवर्नमेंट में गरीबों को 35 किलो अनाज देती थी, अब बीजेपी की सरकार ने उन्हें पांच किलो कर दिया.
वोट की अपील
पी चिदंबरम ने कहा कि झारखंड में रघुवर दास सरकार के नाम से जानी जाती है. उनकी वजह से ही राज्य का यह हाल है. उन्होंने कहा कि 81 सीट में कांग्रेस ने 6 महिलाओं को टिकट दिया है. ऐसी किसी पार्टी ने नहीं किया. उन्होंने दावा किया कि हम ऐसी सरकार देंगे जो झारखंड की दिशा और दशा बदलने का काम करेगी. उन्होंने जनता से अपील की इस मौके का उपयोग कर बीजेपी को सत्ता से बाहर करें और हमारे गठबंधन को वोट दें.
'जांच का विषय'
वहीं, हैदराबाद एनकाउंटर के मामले पर उन्होंने कहा कि सुबह 4 बजे की घटना है. मुझे यह पता नहीं कि वहां क्या हुआ है. यह जांच का विषय है. साथ ही झारखंड में बेरोजगारी के मामले में कहा कि रघुवर दास ने अब तक सरकारी जॉब नहीं दिया है. सरकारी दफ्तरों में पद रिक्त हैं, अगर हमारी सरकार आती है तो पहले सरकारी दफ्तरों में रिक्त पद को भरेंगे.
ये भी पढ़ें- एक साल से नहीं मिला वेतन, भिक्षाटन करने को मजबूर रांची विश्वविद्यालय के शिक्षक
'यहां की जनता समझदार है'
वहीं, लगातार बीजेपी का कांग्रेस पर बेल के नाम पर हमला करने के सवाल पर कहा कि बीजेपी को उनके ऊपर उंगली उठाने से पहले सुप्रीम कोर्ट का डिसीजन पढ़ना चाहिए. झारखंड में बीजेपी के गठबंधन के मामले पर चिदंबरम ने कहा कि बीजेपी ने गठबंधन करने की पूरी कोशिश की, लेकिन वह फेल हो गए. क्योंकि इनके साथ कोई रहना नहीं चाहता. लोकसभा इलेक्शन में भी अलायंस रहा था, लेकिन बीजेपी ने जीत हासिल की. क्योंकि उन्होंने सर्जिकल स्ट्राइक का सहारा लिया. लेकिन हाल के दिनों में कई स्टेट के इलेक्शन में इनका क्या हाल हुआ है, यह सभी को पता है. उन्होंने कहा कि लोकसभा इलेक्शन और विधानसभा इलेक्शन में बहुत अंतर होता है, यहां की जनता समझदार है.
ये भी पढ़ें- हैदराबाद गैंगरेप-मर्डर : एनकाउंटर में चारों आरोपी ढेर, दो पुलिसकर्मी घायल
'झारखंड में बीजेपी को हराकर सरकार बनाएंगे'
पी चिदंबरम ने कहा कि हरियाणा में बीजेपी ने 50 सीटों का दावा किया था, हमने उन्हें चोट पहुंचाई. महाराष्ट्र में 150 सीटों का दावा किया, लेकिन वहां बीजेपी को लोगों ने खारिज कर दिया और अब झारखंड में हम बीजेपी को हराकर सरकार बनाएंगे.