रांची: राजधानी में इन दिनों बेखौफ अपराधी लगातार वारदात को अंजाम दे रहे हैं. बढ़ती अपराधिक वारदातों को लेकर प्रदेश की विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने रघुवर सरकार को कटघरे में खड़ा किया है. लॉ एंड ऑर्डर की बिगड़ती स्थिति को लेकर कांग्रेस ने इसे जंगलराज करार दिया है. जबकि बीजेपी का मानना है कि क्राइम कंट्रोल करने में सरकार और पुलिसिया तंत्र बेहतर काम कर रही है.
विपक्ष ने कहा झारखंड में रघुवर राज नहीं जंगलराज
हाल के दिनों में जिस तरह से रांची में आपराधिक वारदातों का सिलसिला जारी हुआ है. इससे नहीं लगता कि यहां लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति सही है. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया प्रभारी राजेश ठाकुर ने राज्य और राजधानी में लॉ एंड ऑर्डर की गिरती व्यवस्था को लेकर रघुवर सरकार को जिम्मेवार ठहराया है.
राजेश ठाकुर ने कहा है कि यहां रघुवर राज नहीं बल्कि जंगलराज स्थापित हो गया है. मुख्यमंत्री सिर्फ वोट बटोरने के लिए टास्क दे रहे हैं. लेकिन क्राइम कंट्रोल के लिए कोई ठोस योजना नहीं है. जबकि पुलिसिया तंत्र को इसके लिए लगाना चाहिए.
क्राइम कंट्रोल करने में सक्षम है पुलिस
प्रदेश बीजेपी ने राज्य में बिगड़ती लॉ एंड ऑर्डर की समस्या को सीधे तौर पर खारिज करते हुए दावा किया है कि क्राइम कंट्रोल करने में पुलिस सक्षम है. प्रदेश प्रवक्ता दीनदयाल वर्णवाल ने कहा है कि अपराधियों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई करने में सफल हो रही है और राजधानी के लॉ एंड ऑर्डर पूरी तरह से ट्रैक पर है. उन्होंने कहा कि किसी भी हाल में अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करने में कोताही नहीं बरती जा रही है.
ये भी पढ़ें- सबजोनल कमांडर समेत 4 नक्सली गिरफ्तार, बड़ी वारदात को अंजाम देने की थी साजिश
प्रशासन और सराकर पर उठ रहे सवाल
बता दें कि हाल के दिनों में राजधानी में अपराधी खुलकर पुलिस तंत्र को चुनौती दे रहे हैं. जिससे हत्या, दुष्कर्म, चोरी जैसी वारदातों में बेतहाशा बढ़ोतरी हुई है. जिसके बाद पुलिस प्रशासन की कार्यशैली के साथ-साथ सरकार पर सवाल खड़े हो रहे है.