रांची: झारखंड विधानसभा के मानसून सेशन के दौरान सदन के अंदर और बाहर स्थानीय लोगों को नौकरी देने की मांग को लेकर विपक्षी दलों ने प्रदर्शन किया. विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने से पहले विपक्षी झारखंड मुक्ति मोर्चा और भाकपा माले के विधायकों ने हाथों में तख्तियां लेकर राज्य के स्थानीय नीति में परिवर्तन करने की मांग की. इस दौरान सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की.
इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की मौजूदा नीति से झारखंड के बाहर रहने वाले लोगों को नौकरियां मिल रही हैं जबकि स्थानीय लोग नौकरी से वंचित रह रहे हैं. भाकपा माले के विधायक राजकुमार यादव ने कहा कि मौजूदा नियोजन नीति का लाभ केवल झारखंड के बाहर रहने वाले लोगों को मिल रहा है. जो भी सरकारी रिक्तियां निकल रही है उसमें केवल बाहर झारखंड के बाहर के लोगों को अवसर मिल रहे हैं ऐसे में राज्य सरकार को अपनी नीति में परिवर्तन लाना चाहिए.
ये भी पढ़ें- मकान तोड़ने पर फूटा लोगों का गुस्सा, सड़क जाम करने पर पुलिस ने भांजी लाठियां
वहीं, झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक जगरनाथ महतो ने कहा कि राज्य सरकार को इस मामले में गंभीरता दिखानी चाहिए. वहीं जैसे ही सदन के अंदर भी इस मामले को लेकर झामुमो सदस्यों ने भी हंगामा किया. विपक्षी सदस्य स्थानीयता नीति में परिवर्तन की मांग को लेकर अपनी सीट से उठ गए. लगभग 15 मिनट तक चले हंगामें के दौरान स्पीकर ने प्रोसीडिंग बंद करने का निर्देश दिया.