रांची: झारखंड में 452 आशुलिपिक (स्टेनोग्राफर) पद के लिए अभ्यर्थी आज से आवेदन भर सकेंगे. आयोग की वेबसाइट पर जा कर छात्र ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं. आवेदन भरने की अंतिम तारीख 27 जुलाई है. झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में 452 आशुलिपिकों (स्टेनोग्राफर) की नियुक्ति के लिए कार्मिक विभाग के अनुशंसा पर प्रक्रिया शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें: झारखंड में बंपर वैकेंसी: 452 स्टेनोग्राफर के पदों के लिए होगी नियुक्ति, 28 जून से आवेदन की प्रक्रिया शुरू
झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में 452 स्टेनोग्राफर की नियुक्ति के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है. इस परीक्षा में सभी प्रक्रियाएं ऑनलाइन ही होंगी. 30 जुलाई तक परीक्षा शुल्क का भुगतान होगा. अभ्यर्थी 3 से 5 अगस्त तक किए गए ऑनलाइन आवेदन में किसी भी प्रकार की त्रुटि का संशोधन कर सकेंगे. झारखंड के शैक्षणिक संस्थानों से मैट्रिक और इंटरमीडिएट उत्तीर्ण होना इस परीक्षा में भी अनिवार्य किया गया है. हालांकि आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को इस व्यवस्था से दूर रखा जाएगा, उन्हें इससे छूट मिलेगी.
यह परीक्षा दो चरण में आयोजित होगी. पहले चरण में कौशल जांच और दूसरे चरण में रिटेन टेस्ट लिया जाएगा. कौशल जांच परीक्षा में उत्तीर्ण होना आवश्यक है. इसमें सफल घोषित अभ्यर्थी ही रिटेन टेस्ट में शामिल हो सकेंगे. लिखित परीक्षा वस्तुनिष्ठ और बहुविकल्पीय प्रश्न के होंगे. यानी यह परीक्षा दो पत्र में आयोजित होगी. आर्थिक रूप से पिछड़े श्रेणी के लिए 45 सीट आरक्षित हैं. वहीं, पिछड़ा वर्ग के लिए 27, अनुसूचित जाति के लिए 45, अनुसूचित जनजाति के लिए 118, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए 36 और अनारक्षित श्रेणी में 181 पदों पर नियुक्ति होगी.