रांची: ओएनजीसी के चेयरमैन शशि शेखर ने मुख्यमंत्री रघुवर दास से मुलाकात कर सीएसआर के तहत सरकार को तीन करोड़ पचास लाख रुपए का डिमांड ड्राफ्ट सौंपा. इस मौके पर मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि झारखंड में कुपोषण एक बड़ी समस्या है और इसे सभी के सहयोग से ही दूर किया जा सकता है.
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने ओएनजीसी के चेयरमैन से सीएसआर के तहत आंगनबाड़ी और स्किल डेवलपमेंट सेंटर खोलने में मदद की अपील की है. मुख्यमंत्री ने कहा कि आंगनबाड़ी बच्चों के लिए बुनियाद का काम करती है और इसे और भी सशक्त बनाना है. पलायन को रोकने के लिए स्किल सेंटर का निर्माण कर बच्चों को स्किल्ड किया जा रहा है ताकि उनको रोजगार मिले और पलायन रूके.
सीएम ने भरोसा दिलाया कि ऐसी योजनाओं के लिए काम करने वाली कंपनियों को सरकार तमाम सुविधाएं मुहैया कराएगी. इस मौके पर ओएनजीसी के चेयरमैन शशि शेखर ने कहा कि ओएनजीसी की तरफ से सीएसआर के तहत इस दिशा में काम किए जाएंगे. सीएम के साथ इस मुलाकात के दौरान इलेक्ट्रिकल एग्जीक्यूटिव इंजीनियरिंग वर्क्स डिविजन, रांची के नाम ओएनजीसी फाउंडेशन की ओर से तीन करोड़ पचास लाख का डिमांड ड्राफ्ट सौंपा गया.