ETV Bharat / city

रांची में ट्रक ने स्कूटी में मारी टक्कर, 1 महिला की मौत, दो घायल - road accident in namkum

रांची के नामकुम थाना क्षेत्र में एक ट्रक ने स्कूटी में टक्कर मार दी. जिससे स्कूटी पर सवार एक महिला की मौत हो गई. वहीं एक महिला और बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई. दोनों को इलाज के लिए रिम्स में भर्ती कराया गया है.

ETV Bharat
सड़क हादसा
author img

By

Published : Oct 29, 2021, 3:09 PM IST

रांची: नामकुम थाना के पास एक ट्रक ने स्कूटी में टक्कर दी. जिससे मौके पर ही स्कूटी सवार महिला की मौत हो गई. वहीं एक बच्चा और एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. महिला नामकुम की बताई जा रही है.

इसे भी पढे़ं: कोडरमा में PCR वैन और ट्रक के बीच टक्कर, चार पुलिसकर्मी घायल

प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि तेज गति से आ रहे ट्रक में स्कूटी से जा रही महिला को टक्कर मार दी. स्कूटी पर दो महिला और एक बच्ची सवार थी. ट्रक ने स्कूटी में इतने जोर की टक्कर मारी की स्कूटी चला रही महिला की मौके पर मौत हो गई. वहीं एक महिला और बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई. घटना के बाद नामकुम पुलिस मौके पर पहुंची और एंबुलेंस की मदद से बच्ची और महिला को इलाज के लिए रिम्स भेजा. वहीं शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस ने घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी है.

घटना के बाद सड़क जाम

बताया जा रहा है कि ट्रक टाटा से रांची की ओर जा रहा था. इसी दौरान चालक ने नियंत्रण खो दिया. जिससे यह घटना हुई. घटना के बाद सड़क पर जाम लग गया. जिससे घंटों रांची-टाटा मार्ग पर आवाजाही बाधित रही. पुलिस ने काफी मशक्कत कर जाम हटवाया. वहीं ट्रक को जब्त कर लिया गया है. चालक और खलासी घटना से बाद से फरार है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

रांची: नामकुम थाना के पास एक ट्रक ने स्कूटी में टक्कर दी. जिससे मौके पर ही स्कूटी सवार महिला की मौत हो गई. वहीं एक बच्चा और एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. महिला नामकुम की बताई जा रही है.

इसे भी पढे़ं: कोडरमा में PCR वैन और ट्रक के बीच टक्कर, चार पुलिसकर्मी घायल

प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि तेज गति से आ रहे ट्रक में स्कूटी से जा रही महिला को टक्कर मार दी. स्कूटी पर दो महिला और एक बच्ची सवार थी. ट्रक ने स्कूटी में इतने जोर की टक्कर मारी की स्कूटी चला रही महिला की मौके पर मौत हो गई. वहीं एक महिला और बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई. घटना के बाद नामकुम पुलिस मौके पर पहुंची और एंबुलेंस की मदद से बच्ची और महिला को इलाज के लिए रिम्स भेजा. वहीं शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस ने घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी है.

घटना के बाद सड़क जाम

बताया जा रहा है कि ट्रक टाटा से रांची की ओर जा रहा था. इसी दौरान चालक ने नियंत्रण खो दिया. जिससे यह घटना हुई. घटना के बाद सड़क पर जाम लग गया. जिससे घंटों रांची-टाटा मार्ग पर आवाजाही बाधित रही. पुलिस ने काफी मशक्कत कर जाम हटवाया. वहीं ट्रक को जब्त कर लिया गया है. चालक और खलासी घटना से बाद से फरार है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.