रांची: राजधानी के रातू रोड इलाके में एक बेकाबू नगर निगम की कचरा ट्रक ने एक महिला बैंककर्मी को कुचल डाला. इस हादसे में महिला बैंककर्मी की दर्दनाक मौत हो गई.
जानकारी के अनुसार, रांची के नामकुम की रहने वाली अनिमा बोदरा पिस्का मोड़ स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा में क्लर्क के पद पर तैनात थी. हर दिन की तरह वो अपनी स्कूटी से बैंक जा रही थी, इस दौरान पीछे से आ रहे निगम की ट्रक ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया. ट्रक के चपेट में आने की वजह से अनिमा की मौके पर ही मौत हो गई.
ये भी पढ़ें-बिजली के तार की चपेट में आने से ट्रक में लगी आग, जलकर पूरी तरह खाक
इस मामले की जानकारी मिलते ही ट्रैफिक पुलिस और सुखदेव नगर थाने की टीम मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया. हालांकि कुछ देर के लिए स्थानीय लोगों ने आक्रोशित होकर सड़क जाम की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उन्हें समझा-बुझाकर सड़क जाम नहीं करने दिया. वहीं, पुलिस ने निगम के कचरा ट्रक को जब्त कर लिया है.