रांचीः राजधानी रांची के बरियातू इलाके में एक युवक की पत्थर से सिर कुचकर हत्या कर दी गई है. युवक की लाश भरमटोली शंकरनगर स्थित कब्रिस्तान से बरामद की गई है. युवक के सिर में किसी पत्थर या ठोस वस्तु से मारने के निशान हैं. सिर से खून बह रहा था.
मंगलवार की देर रात पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आसपास के लोगों से पहचान कराई. हालांकि किसी ने शव की पहचान नहीं की.
बरियातू थाना प्रभारी सपन कुमार महथा के अनुसार शव देखकर लग रहा है कि कुछ देर पहले ही सिर कुचकर हत्या की गई है. चूंकि सिर के जख्म ताजा थे, रक्तश्राव जारी था, जहां शव मिला वह, क्रिश्चन समुदाय का कब्रिस्तान है.
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है. फिलहाल पुलिस शव की पहचान में जुट गई है. बुधवार काे शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा. साथ ही राजधानी में दो पक्षों में पानी को लेकर खूनी संघर्ष हो गया जिसमें एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.
ये भी पढ़ें- झारखंड में 35 IPS अधिकारियों का तबादला, अखिलेश झा बने रांची रेंज के DIG
नाली से पानी बहने के विवाद में पड़ोसी को मारी चाकू
इधर, रांची के सुखदेवनगर स्थित मधुकम स्थित शास्त्री चौक के पास नाली से पानी बहने के विवाद दो पड़ोसी भिड़ गए. इसमें एक पक्ष ने चाकू से दूसरे पक्ष के युवक पर हमला कर दिया. इस चाकूबाजी में दीपू नाम का युवक घायल हो गया.
उस पर अभिषेक नाम के युवक चाकू से हमला किया था. हमले के बाद दीपक गंभीर रूप से घायल हो गया था. परिजन युवक को सिटी अस्पताल ले गए, जहां, उसकी स्थिति गंभीर बनी है. इधर, चाकू से हमले के बाद आरोपित अभिषेक फरार हो गया है. पुलिस उसकी तलाश में छापेमारी कर रही है. सुखदेव नगर थाना प्रभारी जॉन मुर्मू ने बताया कि फिलहाल केस दर्ज कर लिया गया है और आरोपी की तलाश की जा रही है.