नामकुम, रांची: जिले के खरसीदाग ओपी क्षेत्र के डहुटोली रिंग रोड में सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं इस हादसे में दो लोग घायल भी हो गए हैं. तीनों एक ही बाइक पर सवार होकर तुपुदाना से राजा उलातू के डाबर टोली से लौट रहे थे. स्थानीय लोगों का कहना है कि तेज बारिश होने के कारण बाइक चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया जिसके वजह से ये दुर्घटना घटी.
जानकारी के मुताबिक अनिल लकड़ा, संदीप मिंज और कल्याण मिंज के साथ बाइक से तुपुदाना रिंग रोड होते हुए डंगरा टोली राजा उलातू अपने घर जा रहे थे. उसी दौरान स्कूटी सवार एक महिला को बचाने के क्रम में यह दुर्घटना हुई. बाइक तेज रफ्तार में होने के कारण अनिल और संदीप को ज्यादा चोट लगी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को हॉस्पिटल भेजा गया.
ये भी पढ़ें- रांची पुलिस को बड़ी कामयाबी, कोयला व्यवसायियों की हत्या करने आए 5 शूटर गिरफ्तार
इलाज के दौरान अनिल लकड़ा की अस्पताल में मौत हो गई. जबकि दो लोगों की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. वहीं स्कूटी चालक महिला भी पूरी तरह से घायल है, उसका इलाज भी हॉस्पिटल में चल रहा है. बताया जा रहा है कि बाइक तेज गति होने के कारण अनियंत्रित हो गई. जिसके वजह से यह दुर्घटना घटी. जिसमें एक की मौत हुई और 2 लोग गंभीर रूप से घायल हैं.