रांचीः झारखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है. हर रोज नए मरीजों की संख्या में काफी बढ़ोतरी हो रही है. जिसकी वजह से राज्य सरकार ने कई पाबंदियां भी लगा दी है. वहीं एक चिंता की बात यह भी सामने आ रही है कि राज्य में मिलने वाले नए मरीजों में कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन जैसे लक्षण लक्षण दिख रहे हैं. ऐसी बात डॉक्टरों की रिसर्च में सामने आई है.
ये भी पढ़ेंः Jharkhand Corona updates: झारखंड में कोरोना की तेज रफ्तार, मंगलवार को राज्य में मिले 2681 नए मरीज
रांची के एक निजी अस्पताल में डॉक्टरों की टीम ने 200 कोरोना मरीजों के सैंपल पर रिसर्च किया है. जिसके बाद डॉक्टरों का कहना है कि झारखंड में जो भी केस मिल रहे हैं उनका सिस्टम ओमीक्रोन वेरिएंट जैसा ही है. जिसके बाद अब यह सवाल उठता है कि हाल फिलहाल में जो संक्रमित मरीज पाए गए हैं क्या उनका वेरिएंट ओमीक्रोन है. क्योंकि हाल फिलहाल में संक्रमित पाए गए मरीजों की जिनोम सीक्वेंसिंग रिपोर्ट नहीं आई है. रिपोर्ट आने के बाद ही यह पता चल सकेगा.
बता दें कि झारखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ती ही जा रही है. राज्य में संक्रमित मरीजों की संख्या 7681 पहुंच गई है. मंगलवार की बात करें तो झारखंड में 2681 नए कोरोना मरीज मिले हैं. वहीं दो मरीजों की मौत भी हुई है. जबकि मंगलवार को 216 कोरोना मरीज ठीक हुए हैं. केवल राजधानी रांची में 1196 नए मरीज पाए गए हैं. जबकि जमशेदपुर में 402 नए मरीजों की पुष्टि हुई है.