ETV Bharat / city

ओम प्रकाश माथुर और नंदकिशोर यादव का रांची दौरा, 65 प्लस का लक्ष्य पाने की है चुनौती

झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी के राज्यस्तरीय नेता से लेकर केंद्रीय नेता तक तैयारी में लग गए हैं. विधानसभा चुनाव प्रभारी ओम प्रकाश माथुर और सह प्रभारी नंदकिशोर यादव इस महीने के अंतिम हफ्ते में रांची आने वाले हैं. इस दौरान वे दो दिनों तक रांची में रहेंगे और नेताओं के साथ बैठक करेंगे.

ओम प्रकाश माथुर और नंदकिशोर यादव
author img

By

Published : Aug 19, 2019, 5:27 PM IST

रांची: प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी द्वारा नियुक्त किए गए विधानसभा चुनाव प्रभारी ओम प्रकाश माथुर और सह प्रभारी नंदकिशोर यादव इस महीने के अंतिम हफ्ते में रांची आने वाले हैं. पार्टी सूत्रों की मानें तो माथुर का कार्यक्रम 24 अगस्त को रांची आने का है और वह 2 दिनों तक यहां रहेंगे.

देखें पूरी खबर


कोर कमेटी की बैठक
इस दौरान बिहार के पथ निर्माण मंत्री और झारखंड में विधानसभा चुनावों के सह प्रभारी नंदकिशोर यादव भी मौजूद रहेंगे. दरअसल, प्रभारी बनने के बाद बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष माथुर का यह पहला दौरा होगा, जबकि नंदकिशोर यादव हाल में ही रांची आ कर लौटे हैं. उनकी मौजूदगी में 12 अगस्त को कोर कमेटी और पार्टी पदाधिकारियों के साथ हुई बैठक में यह भी तय हुआ था कि 15 दिन के भीतर कोर कमेटी की दूसरी बैठक बुलाई जाएगी. उसी के मद्देनजर दोनों नेताओं का रांची आना हो रहा है.


कई राज्यों के प्रभारी रह चुके हैं माथुर
माथुर गुजरात, मध्य प्रदेश और अन्य राज्यों के प्रभारी रह चुके हैं. उनके कार्यकाल के दौरान वहां भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव में काफी अच्छा परफॉर्म किया है. उसके बाद अब झारखंड की उन्हें कमान दी गई है. इसको लेकर बीजेपी काफी उत्साहित है. पार्टी नेताओं की मानें तो उनके मार्गदर्शन में बीजेपी 65 प्लस का लक्ष्य हासिल करेगी.


पार्टी के प्रवक्ता दीनदयाल बर्णवाल कहते हैं कि लोकसभा चुनाव में बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे को प्रभारी बनाया गया था. उसके बाद पार्टी ने 14 में 12 सीटें जीती. अब विधानसभा चुनाव में भी प्रभारी और सह प्रभारी बनाए गए हैं और उनके मार्गदर्शन का लाभ पार्टी को जरूर मिलेगा.

ये भी पढ़ें: 'कमजोर कड़ी' बने विपक्षी विधायकों पर बीजेपी की नजर, चुनाव से पहले विपक्ष को देगी झटका
एक्टिव मोड में कार्यकर्ता
पार्टी के प्रदेश महामंत्री दीपक प्रकाश ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता लोकसभा चुनाव के बाद से ही एक्टिव मोड में है. उन्हें अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित करने को लेकर दिशा-निर्देश दिए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि दोनों बड़े नेताओं के मार्गदर्शन में बैठकें होंगी, जिसमें पार्टी नेताओं को अलग-अलग मार्गदर्शन मिलेगा. जिसका रिजल्ट विधानसभा चुनाव में देखने को मिलेगा. उन्होंने बताया कि पार्टी माइक्रो लेवल की प्लानिंग कर रही है. जिसमें दोनों नेताओं के मार्गदर्शन के महत्वपूर्ण भूमिका होगी.

रांची: प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी द्वारा नियुक्त किए गए विधानसभा चुनाव प्रभारी ओम प्रकाश माथुर और सह प्रभारी नंदकिशोर यादव इस महीने के अंतिम हफ्ते में रांची आने वाले हैं. पार्टी सूत्रों की मानें तो माथुर का कार्यक्रम 24 अगस्त को रांची आने का है और वह 2 दिनों तक यहां रहेंगे.

देखें पूरी खबर


कोर कमेटी की बैठक
इस दौरान बिहार के पथ निर्माण मंत्री और झारखंड में विधानसभा चुनावों के सह प्रभारी नंदकिशोर यादव भी मौजूद रहेंगे. दरअसल, प्रभारी बनने के बाद बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष माथुर का यह पहला दौरा होगा, जबकि नंदकिशोर यादव हाल में ही रांची आ कर लौटे हैं. उनकी मौजूदगी में 12 अगस्त को कोर कमेटी और पार्टी पदाधिकारियों के साथ हुई बैठक में यह भी तय हुआ था कि 15 दिन के भीतर कोर कमेटी की दूसरी बैठक बुलाई जाएगी. उसी के मद्देनजर दोनों नेताओं का रांची आना हो रहा है.


कई राज्यों के प्रभारी रह चुके हैं माथुर
माथुर गुजरात, मध्य प्रदेश और अन्य राज्यों के प्रभारी रह चुके हैं. उनके कार्यकाल के दौरान वहां भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव में काफी अच्छा परफॉर्म किया है. उसके बाद अब झारखंड की उन्हें कमान दी गई है. इसको लेकर बीजेपी काफी उत्साहित है. पार्टी नेताओं की मानें तो उनके मार्गदर्शन में बीजेपी 65 प्लस का लक्ष्य हासिल करेगी.


पार्टी के प्रवक्ता दीनदयाल बर्णवाल कहते हैं कि लोकसभा चुनाव में बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे को प्रभारी बनाया गया था. उसके बाद पार्टी ने 14 में 12 सीटें जीती. अब विधानसभा चुनाव में भी प्रभारी और सह प्रभारी बनाए गए हैं और उनके मार्गदर्शन का लाभ पार्टी को जरूर मिलेगा.

ये भी पढ़ें: 'कमजोर कड़ी' बने विपक्षी विधायकों पर बीजेपी की नजर, चुनाव से पहले विपक्ष को देगी झटका
एक्टिव मोड में कार्यकर्ता
पार्टी के प्रदेश महामंत्री दीपक प्रकाश ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता लोकसभा चुनाव के बाद से ही एक्टिव मोड में है. उन्हें अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित करने को लेकर दिशा-निर्देश दिए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि दोनों बड़े नेताओं के मार्गदर्शन में बैठकें होंगी, जिसमें पार्टी नेताओं को अलग-अलग मार्गदर्शन मिलेगा. जिसका रिजल्ट विधानसभा चुनाव में देखने को मिलेगा. उन्होंने बताया कि पार्टी माइक्रो लेवल की प्लानिंग कर रही है. जिसमें दोनों नेताओं के मार्गदर्शन के महत्वपूर्ण भूमिका होगी.

Intro:बाइट 1 दीनदयाल बरनवाल, प्रवक्ता प्रदेश बीजेपी
बाइट 2 दीपक प्रकाश, महामंत्री प्रदेश बीजेपी

रांची। प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी द्वारा नियुक्त किए गए विधानसभा चुनाव प्रभारी ओम प्रकाश माथुर और सह प्रभारी नंदकिशोर यादव इस महीने के अंतिम हफ्ते में रांची आने वाले हैं। पार्टी सूत्रों की माने तो माथुर का कार्यक्रम 24 अगस्त को रांची आने का है और वह 2 दिनों तक यहां रहेंगे।

इस दौरान बिहार के पथ निर्माण मंत्री और झारखंड में विधानसभा चुनावों के सह प्रभारी नंदकिशोर यादव भी मौजूद रहेंगे। दरअसल प्रभारी बनने के बाद बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष माथुर का यह पहला दौरा होगा। जबकि नंदकिशोर यादव हाल में रांची आ कर लौटे हैं। उनकी मौजूदगी में 12 अगस्त को कोर कमेटी और पार्टी पदाधिकारियों के साथ हुई बैठक में यह भी तय हुआ था कि 15 दिन के भीतर कोर कमेटी की दूसरी बैठक बुलाई जाएगी। उसी के मद्देनजर दोनों नेताओं का रांची आना हो रहा है


Body: माथुर गुजरात, मध्य प्रदेश और अन्य राज्यों के प्रभारी रह चुके हैं। उनके कार्यकाल के दौरान वहां भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव में काफी अच्छा परफॉर्म किया है। उसके बाद अब झारखंड की उन्हें कमान दी गई है। इसको लेकर बीजेपी काफी उत्साहित है। पार्टी नेताओं की मानें तो उनके मार्गदर्शन में बीजेपी 65 प्लस का लक्ष्य हासिल करेगी।

पार्टी के प्रवक्ता दीनदयाल बरनवाल कहते हैं की लोकसभा चुनाव में बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे को प्रभारी बनाया गया था। उसके बाद पार्टी ने 14 में 12 सीटें जीती। अब विधानसभा चुनाव में भी प्रभारी और सह प्रभारी बनाए गए हैं और उनके मार्गदर्शन का लाभ पार्टी को जरूर मिलेगा।


Conclusion:पार्टी के प्रदेश महामंत्री दीपक प्रकाश ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता लोकसभा चुनाव के बाद से ही एक्टिव मोड में है। उन्हें अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित करने को लेकर दिशा-निर्देश दिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि दोनों बड़े नेताओं के मार्गदर्शन में बैठकें होंगी,जिसमें पार्टी नेताओं को अलग-अलग मार्गदर्शन मिलेगा। जिसका रिजल्ट विधानसभा चुनाव में देखने को मिलेगा। उन्होंने बताया कि पार्टी माइक्रो लेवल की प्लानिंग कर रही है
जिसमें दोनों नेताओं के मार्गदर्शन के महत्वपूर्ण भूमिका होगी। बता दें कि 81 सदस्यीय झारखंड विधानसभा में फिलहाल बीजेपी के 43 विधायक हैं। वहीं आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी ने 65 प्लस सीटों का लक्ष्य रखा है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.