रांची: शहर के ओरमांझी थाना क्षेत्र स्थित सनराइज नर्सिंग कॉलेज के डायरेक्टर युधिष्ठिर महतो और उनकी पत्नी पर एक छात्रा के साथ मारपीट करने का आरोप लगा है. मारपीट के बाद छात्रा के परिजनों ने ओरमांझी थाने में युधिष्ठिर महतो और उनकी पत्नी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाई है.
इसे भी पढ़ें: जमशेदपुरः ग्रेजुएट कॉलेज में सीनियर और जूनियर छात्राओं के बीच मारपीट, जूनियर छात्रा ने की आत्महत्या की कोशिश
सनराइज नर्सिंग कॉलेज में हुई इस मारपीट का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. वीडियो में यह दिखाई दे रहा है कि युधिष्ठिर महतो अपनी पत्नी के साथ किसी बात को लेकर छात्रा से बहस कर रहे हैं. इसी बीच दोनों छात्रा के पास जाते हैं और उसकी पिटाई कर देते हैं. जिस समय डायरेक्टर अपनी पत्नी के साथ छात्रा की पिटाई कर रहे थे. उस दौरान एक छात्रा ने ही चुपके से मारपीट का वीडियो बना लिया. जिसे बाद में वायरल कर दिया गया.
क्या है छात्रा का आरोप
मारपीट की शिकार छात्रा का आरोप है कि मामूली सी बात पर डायरेक्टर और उनकी पत्नी ने उसके साथ बुरी तरह से मारपीट की. दोनों ने उसे जमीन पर पटक दिया और कपड़े भी फाड़ डाले. छात्रा जमशेदपुर की रहने वाली है और वह रांची में ही रहकर पढ़ाई करती है.
इसे भी पढ़ें: स्कूली छात्रा पर टूटा शिक्षक का कहर! कक्षा 9 की छात्रा को बेरहमी से पीटा
वीडियो के आधार पर जांच
ओरमांझी थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि छात्रा के द्वारा आवेदन दिया गया है. जिसमें उसके साथ मारपीट और गलत नियत से छूने का आरोप लगाया गया है. साथ ही एक वीडियो फुटेज भी उपलब्ध करवाया गया है. जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है.