रांची: राजधानी में मटके के खेल को रोकने में नाकाम रहने पर एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने दो थानेदारों को शोकॉज नोटिस जारी किया है. रांची के दोनों थानेदारों से पूछा गया है कि लंबे समय से जब मटका का खेल चल रहा था तो कार्रवाई क्यों नहीं की गई.
ये भी पढ़ें: आर्म्स तस्करी के नए ट्रेंड से परेशानी में झारखंड पुलिस, अब असेंबल कर बेचे जा रहे हैं हथियार
इनको मिला शोकॉज
चुटिया और लोवर बाजार इलाके में मटका का अवैध कारोबार लगातार जारी था, लेकिन थाना प्रभारियों की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही थी. आखिरकार रांची एसएसपी की क्यूआरटी और नोडल अफसर की कार्रवाई की और कई मटकेबाज पकड़े थे. इससे पहले न तो कार्रवाई होती थी, न छापेमारी होती थी. इसी बाबत दोनों थानेदारों से भी पूछा गया है कि क्यों न आपके खिलाफ विभागीय कार्रवाई करते हुए निलंबित करने की अनुशंसा किया जाए.
बता दें कि एसएसपी की ओर से लोअर बाजार के थानेदार सतीश कुमार और चुटिया थानेदार रवि ठाकुर को शो कॉज किया गया है. इससे पहले एक महीने के भीतर मटका और जुआ के अड्डों पर छापेमारी के लिए नोडल पदाधिकारी ममता कुमारी को लगाया गया था. इसमें कई मटकेबाज पकड़े जा चुके हैं.
डीजीपी ने दिया था कार्रवाई का आदेश
झारखंड के डीजीपी ने सभी थानेदारों को यह निर्देश दिया था कि वे अपने इलाके में होने वाले मटका के कारोबार और शराब के अवैध धंधे को रोकें अगर अब इस मामले में कार्रवाई नहीं करेंगे तो उन पर भी करवाई होगी. डीजीपी के निर्देश के बावजूद चुटिया और लोअर बाजार थाना प्रभारी मटका के खेल को रोकने के लिए कोई प्रयास नहीं किया गया, जिसके बाद रांची के सीनियर एसपी के निर्देश पर इन इलाकों में मटका के अड्डों पर रेड की गई थी और कई लोग गिरफ्तार किए गए.