ETV Bharat / city

यात्रीगण कृप्या ध्यान दें! हटिया बंडामुंडा रेलखंड पर 15 अप्रैल तक नॉन इंटरलॉकिंग काम, दो जोड़ी ट्रोनों का परिचालन किया गया रद्द

रांची रेलमंडल क्षेत्र के हटिया बंडामुंडा रेलखंड पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है. इस कार्य की वजहसे 15 अप्रैल तक ट्रेन परिचालन प्रभावित रहेगा. इस दौरान दो जोड़ी ट्रेनों के परिचालन को रद्द किया गया है. वहीं, आठ जोड़ी ट्रेनों का शॉर्ट टर्मिनेशन किया गया है.

Hatia Bandamunda rail section
हटिया बंडामुंडा रेलखंड पर 15 अप्रैल तक नॉन इंटरलॉकिंग काम
author img

By

Published : Apr 12, 2022, 5:13 PM IST

रांचीः रांची रेलमंल क्षेत्र के हटिया-बंडामुंडा रेलखंड के दोहरीकरण योजना के तहत नॉन इंटरलॉकिंग कार्य शुरू किया गया है. यह कार्य 15 अप्रैल तक चलेगा. इस दौरान दो जोड़ी ट्रोनों का परिचालन रद्द किया गया है. इसके साथ ही आठ जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन रांची-हाटिया स्टेशन के बीच बंद किया गया है. नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य पूरा होते ही ट्रेन परिचालन सामान्य कर दिया जाएगा.

यह भी पढ़ेंःरांची पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस 4 घंटे की देरी से हुई रवाना, यात्रियों को झेलनी पड़ी परेशानी

रांची रेलमंलड प्रशासन की ओर से सोमवार को नॉन इंटरलॉकिंग कार्य शुरू किया गया. कार्य के पहले दिन हाटिया से खुलने वाली सभी ट्रेनों को निर्धारित समय से आधा घंटा से लेकर डेढ़ घंटे की देरी से रवाना किया गया. लेकिन दूसरे दिन यानी मंगलवार को कमोबेश वैसे ही स्थिति है. इसके साथ ही रांची रेलमंडल प्रशासन ने हटिया-झारसुगुड़ा-हटिया मेमो एक्सप्रेस, हटिया-टाटानगर-हटिया एक्सप्रेस ट्रेन को 15 अप्रैल तक रद्द किया है. इसके साथ ही टाटानगर-हटिया-टाटानगर पैसेंजर स्पेशल 15 अप्रैल तक हटिया स्टेशन के बदले नामकुम स्टेशन आयेगी और यही से रवाना होगी.

नॉन इंटरलॉकिंग कार्य की वजह से रांची रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है. रांची स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर लगाए गए डिस्प्ले बोर्ड खराब हो गए हैं. इससे यात्रियों को ट्रेन के कोच पोजिशन की जानकारी नहीं मिल रही है. स्थिति यह है कि ट्रेन के प्लेटफॉर्म पर पहुंचते ही अफरा-तफरी होने लगती है. बताया जा रहा है कि 700 से अधिक अधिकारी और कर्मचारी नॉन इंटरलॉकिंग कार्य में लगे हैं. इससे ट्रेन परिचालन में थोड़ी बहुत परेशानी आ रही है.


ट्रेन नंबर 18175/18176 हटिया-झासुगोड़ा-हटिया मेमू एक्सप्रेस और ट्रेन नंबर 18602/18601 हटिया-टाटा-हटिया एक्सप्रेस का परिचालन 11 से 15 अप्रैल तक बंद किया गया है. वहीं 8 जोड़ी ट्रेनों को रांची स्टेशन से हटिया स्टेशन के बीच रद्द की गई है. ये आठ जोड़ी ट्रेनें हाटिया स्टेशन के बदले रांची स्टेशन आएगी और यही से रवाना होगी. रेलवे अधिकारी ने बताया कि टाटा-हटिया-प्रयागराज स्पेशल ट्रेन पांच दिनों तक नामकुम स्टेशन से खुलेगी. इसके साथ ही ट्रेन संख्या 18621 पटना-हटिया और ट्रेन संख्या 18622 हटिया-पटना एक्सप्रेस 10 और 13 अप्रैल को रांची जंक्शन से रवाना होगी. मौर्य एक्सप्रेस भी 10 से 14 अप्रैल तक रांची जंक्शन से खुलेगी.

इन ट्रेनों को किया गया रद्द
18175/18176-हटिया-झासुगोड़ा-हटिया मेमू एक्सप्रेस
18602/18601 हटिया-टाटा-हटिया एक्सप्रेस

ये ट्रेनें रांची आएगी और रवाना होगी

15028/27 गोरखपुर-हटिया-गोरखपुर मॉर्य एक्सप्रेस
18623/24 हटिया-इस्लामपुर-हटिया एक्सप्रेस
18615/16 हावड़ा-हटिया-हावड़ा एक्सप्रेस
18625/26 पूर्णिया सिटी-हटिया-पूर्णिया सिटी एक्सप्रेस
16821/22 हटिया-पटना-हटिया सुपरफास्ट एक्सप्रेस
08150/49 राउरकेला-हटिया-प्रयागराज-राउरकेला स्पेशल
03503/04 बंडामुंडा-हटिया-प्रयागराज-बंडामुंडा स्पेशल
08195/96 टाटा-हटिया-प्रयागराज-टाटा स्पेशल

रांचीः रांची रेलमंल क्षेत्र के हटिया-बंडामुंडा रेलखंड के दोहरीकरण योजना के तहत नॉन इंटरलॉकिंग कार्य शुरू किया गया है. यह कार्य 15 अप्रैल तक चलेगा. इस दौरान दो जोड़ी ट्रोनों का परिचालन रद्द किया गया है. इसके साथ ही आठ जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन रांची-हाटिया स्टेशन के बीच बंद किया गया है. नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य पूरा होते ही ट्रेन परिचालन सामान्य कर दिया जाएगा.

यह भी पढ़ेंःरांची पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस 4 घंटे की देरी से हुई रवाना, यात्रियों को झेलनी पड़ी परेशानी

रांची रेलमंलड प्रशासन की ओर से सोमवार को नॉन इंटरलॉकिंग कार्य शुरू किया गया. कार्य के पहले दिन हाटिया से खुलने वाली सभी ट्रेनों को निर्धारित समय से आधा घंटा से लेकर डेढ़ घंटे की देरी से रवाना किया गया. लेकिन दूसरे दिन यानी मंगलवार को कमोबेश वैसे ही स्थिति है. इसके साथ ही रांची रेलमंडल प्रशासन ने हटिया-झारसुगुड़ा-हटिया मेमो एक्सप्रेस, हटिया-टाटानगर-हटिया एक्सप्रेस ट्रेन को 15 अप्रैल तक रद्द किया है. इसके साथ ही टाटानगर-हटिया-टाटानगर पैसेंजर स्पेशल 15 अप्रैल तक हटिया स्टेशन के बदले नामकुम स्टेशन आयेगी और यही से रवाना होगी.

नॉन इंटरलॉकिंग कार्य की वजह से रांची रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है. रांची स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर लगाए गए डिस्प्ले बोर्ड खराब हो गए हैं. इससे यात्रियों को ट्रेन के कोच पोजिशन की जानकारी नहीं मिल रही है. स्थिति यह है कि ट्रेन के प्लेटफॉर्म पर पहुंचते ही अफरा-तफरी होने लगती है. बताया जा रहा है कि 700 से अधिक अधिकारी और कर्मचारी नॉन इंटरलॉकिंग कार्य में लगे हैं. इससे ट्रेन परिचालन में थोड़ी बहुत परेशानी आ रही है.


ट्रेन नंबर 18175/18176 हटिया-झासुगोड़ा-हटिया मेमू एक्सप्रेस और ट्रेन नंबर 18602/18601 हटिया-टाटा-हटिया एक्सप्रेस का परिचालन 11 से 15 अप्रैल तक बंद किया गया है. वहीं 8 जोड़ी ट्रेनों को रांची स्टेशन से हटिया स्टेशन के बीच रद्द की गई है. ये आठ जोड़ी ट्रेनें हाटिया स्टेशन के बदले रांची स्टेशन आएगी और यही से रवाना होगी. रेलवे अधिकारी ने बताया कि टाटा-हटिया-प्रयागराज स्पेशल ट्रेन पांच दिनों तक नामकुम स्टेशन से खुलेगी. इसके साथ ही ट्रेन संख्या 18621 पटना-हटिया और ट्रेन संख्या 18622 हटिया-पटना एक्सप्रेस 10 और 13 अप्रैल को रांची जंक्शन से रवाना होगी. मौर्य एक्सप्रेस भी 10 से 14 अप्रैल तक रांची जंक्शन से खुलेगी.

इन ट्रेनों को किया गया रद्द
18175/18176-हटिया-झासुगोड़ा-हटिया मेमू एक्सप्रेस
18602/18601 हटिया-टाटा-हटिया एक्सप्रेस

ये ट्रेनें रांची आएगी और रवाना होगी

15028/27 गोरखपुर-हटिया-गोरखपुर मॉर्य एक्सप्रेस
18623/24 हटिया-इस्लामपुर-हटिया एक्सप्रेस
18615/16 हावड़ा-हटिया-हावड़ा एक्सप्रेस
18625/26 पूर्णिया सिटी-हटिया-पूर्णिया सिटी एक्सप्रेस
16821/22 हटिया-पटना-हटिया सुपरफास्ट एक्सप्रेस
08150/49 राउरकेला-हटिया-प्रयागराज-राउरकेला स्पेशल
03503/04 बंडामुंडा-हटिया-प्रयागराज-बंडामुंडा स्पेशल
08195/96 टाटा-हटिया-प्रयागराज-टाटा स्पेशल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.