रांची: बीजेपी के कांके कैंडिडेट समरी लाल का स्क्रूटनी में नॉमिनेशन पास कर दिया गया है. इसके बाद बीजेपी खेमे में खुशी की लहर है. वहीं मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे समरी लाल ने नॉमिनेशन एक्सेप्ट होने के बाद खुशी जाहिर करते हुए कहा है कि झूठे का मुंह काला और सच्चे का बोलबाला हो.
समरी लाल ने कहा कि विपक्ष को उनके कैंडिडेट होने पर डर सता रहा था. इस वजह से उनकी तरफ से उम्मीदवारी निरस्त करने की मांग की जा रही थी. लेकिन जिस बात को लेकर उम्मीदवारी रद्द करने की बात कही जा रही थी वह गलत साबित हुई. ऐसे में उन्होंने कहा है कि झूठे का मुंह काला और सच्चे का बोलबाला हो.
वहीं, समरी लाल के अधिवक्ता हरिशंकर प्रसाद ने टेक्निकल जानकारी देते हुए कहा कि कांके विधानसभा सीट के आरओ ने साफ कर दिया है कि जाति प्रमाण पत्र सही है. जिसके बाद नॉमिनेशन को लेकर जो बातें कही जा रही थी. उस पर विराम लग गया है और उनके नॉमिनेशन को एक्सेप्ट कर लिया गया है.
ये भी देखें- कांके विधानसभा सीट से सभी दलों की प्रतिष्ठा दांव पर, क्या समरी लाल बरकरार रख पाएंगे बीजेपी का झंडा!
वहीं, विपक्ष के कांग्रेस पार्टी के कांके विधानसभा सीट के कैंडिडेट सुरेश बैठा ने इसे दबाव में निर्णय बताते हुए कहा है कि इसके लिए वह कोर्ट का दरवाजा भी खटखटाएंगे. इसके साथ ही झारखंड विकास मोर्चा के कांके विधानसभा सीट के कैंडिडेट कमलेश राम ने भी समरी लाल के नॉमिनेशन को एक्सेप्ट किए जाने पर सवाल खड़े किए है.