- आज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक होगी. बैठक में राज्य के सभी मंत्री शामिल होंगे. कयास लगाए जा रहे है कि पारा शिक्षक मामले में बिहार के तर्ज पर बनने वाली नियमावली पर मुहर लग सकती है. साथ ही, विभिन्न विभाग के नियुक्ति नियमावली में संसोधन प्रस्ताव पर मुहर लगने की संभावना है.
- इंटरमीडिएट के पहले टर्म की परीक्षा आज से शुरू होगी. इंटरमीडिएट की परीक्षाएं दो टर्म में होनी है. पहले टर्म की तैयारी को लेकर सभी प्रखंडों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.
- बिहार के सबसे बड़े सियासी परिवार लालू यादव के घर में एक बार फिर से शहनाई गूंजने वाली है. लालू-राबड़ी के छोटे बेटे तेजस्वी यादव की आज सगाई होगी. मीसा भारती के घर पर होंगे सभी कार्यक्रम.
- विजय हजारे ट्रॉफी वनडे क्रिकेट टूर्नामेंट रांची के जेएससीए और कॉन स्टेडियम में खेला जा रहा है. आज गोवा और राजस्थान, पंजाब और रेलवे एवं सर्विसेज और असम की टीमों के बीच मुकाबले होंगे.
- एचईसी के सीएमडी नलीन सिंघल आज रांची दौरे पर आ रहे हैं. वो एचईसी मुख्यालय में सभी श्रमिक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे. इस दौरान कर्मचारियों की समस्या और हड़ताल को खत्म कराने को लेकर बातचीत करेंगे.
- झारखंड प्रस्तुति कमेटी (जेपीसी) उग्रवादी संगठन अब अपने विस्तार में जुटा है. इसको लेकर कई जिले के बड़े उग्रवादी बैठक करेंगे. जेपीसी आज से संगठन विस्तार दिवस मनाएगा. जिसमें चतरा, लातेहार, हजारीबाग, रामगढ़, रांची, गिरिडीह, कोडरमा, गढ़वा और पलामू से आकर संगठन के बड़े लीडर बैठक करेंगे और पूरे झारखंड में संगठन को विस्तार करने पर चर्चा किया जाएगा.
- झारखंड कंबाइंड प्रवेश परीक्षा सीबीटी मोड में आज होगी. रांची के 11 ऑनलाइन सेंटरों पर परीक्षा होगी. जिसमें 4 हजार अभ्यर्थी शामिल होंगे. इस परीक्षा का रिजल्ट 14 दिसंबर को निकलेगा.
- तमिलनाडु में कुन्नूर के पास बुधवार को हुए हेलीकॉप्टर हादसे में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका का निधन हो गया है. दोनों का पार्थिव शरीर आज दिल्ली ले जाया जाएगा.
- त्रिपुरा के औद्योगिक क्षेत्र को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आज से दो दिनों तक व्यापार शिखर सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा. बीजेपी-आईपीएफटी गठबंधन सरकार के गठन के बाद से यह पूर्वोत्तर के राज्य में इस तरह का पहला कार्यक्रम है. सम्मेलन में लगभग 80 औद्योगिक कंपनियों के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे.
- राजस्थान के चौथ का बरवाड़ा के सिक्स सेंसज होटल में आज कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की होगी शादी. बुधवार को हुआ हल्दी सेरेमनी. शादी में कई सलमान, शाहरुख समेत कई सेलिब्रिटी के पहुंचने की उम्मीद.