- झारखंड के सभी जिलों में आज से किसानों से धान की खरीदारी की जाएगी. एक किसान से अधिकतम 200 क्विंटल धान की खरीदारी होगी. सरकार ने इस साल 80 लाख टन धान की खरीदारी का लक्ष्य तय किया है. सभी पैक्स केंद्रों पर तैयारी पूरी.
- चाईबासा दौरे पर सीएम हेमंत सोरेन. आपके अधिकार, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम में करेंगे शिरकत. लाभुकों के बीच करेंगे परिसंपत्तियों का वितरण.
- झारखंड सरकार नक्सल प्रभावित इलाकों में आज से सहाय योजना की शुरुआत करेगी. सीएम हेमंत सोरेन चाईबासा में आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम में इस योजना की शुरुआत करेंगे. राज्य के 14 से 19 साल के करीब 70,000 युवाओं को विभिन्न खेलों से जोड़ा जाएगा.
- झारखंड लोक सेवा आयोग की ओर से ली जा रही सातवीं से 10 वीं संयुक्त सिविल सेवा मुख्य परीक्षा के लिए फॉर्म भरने का आज अंतिम दिन. प्रारंभिक परीक्षा में सफल उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
- सीबीएसई के सत्र 2022-23 में केवल उन्हीं छात्रों को कक्षा 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षा में बैठने की अनुमति दी जाएगी, जिनके नाम रजिस्ट्रेशन की ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से जमा किए जाएंगे. 2021-22 सत्र के लिए कक्षा नौ और 10 के छात्रों का रजिस्ट्रेशन आज से शुरू होगा.
- भजन गायिका और कथा वाचक जया किशोरी का आज लोहरदगा में कार्यक्रम. 17 दिसंबर तक चलेगा कार्यक्रम. लोहरदगा के ललित नारायण स्टेडियम में होगा कार्यक्रम का आयोजन. भारी भीड़ होने की उम्मीद.
- रांची में पहली बार राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता का आज से आयोजन. तीन दिनों तक रांची देश के नामी पहलवानों से गुलजार रहेगी. अंडर-15 आयु वर्ग की राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में उमड़ेगी दर्शकों की भीड़.
- पलामू जिला फुटबाल एसोसिएशन के बैनरतले स्थानीय पुलिस स्टेडियम में आज से अंतरराज्यीय फुटबाल टूर्नामेंट का आयोजन होगा. यह टूर्नामेंट 21 दिसंबर तक संचालित होगा. पूरे राज्यभर के खिलाड़ी लेगें हिस्सा.
- 126 साल पुराने मुल्लापेरियार बांध से जुड़ी याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में आज होगी सुनवाई. केरल के इडुक्की जिले में पेरियार नदी पर 1895 में निर्मित इस बांध के बारे में मुद्दों को उठाने वाली याचिका न्यायमूर्ति ए.एम. खानविलकर और न्यायमूर्ति सी. टी. रविकुमार की पीठ के समक्ष सुनवाई के लिए है सूचीबद्ध.
- कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के सामने आने के बाद दुनिया के सभी देश एहतियाती कदम उठा रहे हैं. भारत से भी आज से अंतरराष्ट्रीय उड़ानें बंद.