ETV Bharat / city

06 जनवरी की बड़ी खबरें, जिन पर रहेंगी सबकी नजर - सांसद निशिकांत दुबे की डिग्री मामले पर सुनवाई

बिरसा मुंडा के सेनापति गया मुंडा की शहादत दिवस, सांसद निशिकांत दुबे की डिग्री मामले पर सुनवाई, झारखंड में लोगों को मिल सकती है ठंड से राहत, बिहार-झारखंड से गुजरने वाली सात ट्रेनों का परिचालन रद्द, कोल माइंस आफिसर एसोसिएशन चुनाव, एअर इंडिया की विनिवेश प्रक्रिया को रद्द करने के मामले पर दिल्ली हाई कोर्ट में सुनवाई, 5 राज्यों में चुनाव की तारीखों का ऐलान संभव. ऐसी बड़ी खबरों के लिए पढ़िए न्यूज टुडे.

NEWS TODAY OF JHARKHAND
06 जनवरी की बड़ी खबरें
author img

By

Published : Jan 6, 2022, 7:33 AM IST

Updated : Jan 6, 2022, 8:43 AM IST

  • भगवान बिरसा मुंडा के सेनापति कहे जाने वाले गया मुंडा की आज शहादत दिवस है. इस मौके पर मुंडा के पैतृक गांव खूंटी जिला अंतर्गत एटकेडीह में कई कार्यक्रम आयोजित होंगे. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में खूंटी विधायक सह पूर्व मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा शिरकत करेंगे. वहीं विधायक एटकेडीह गांव पहुंच कर गया मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे.
  • बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे की एमबीए डिग्री के खिलाफ दर्ज एफआईआर को निरस्त करने की याचिका पर आज झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई होगी. सांसद निशिकांत दुबे ने 2014 चुनाव के समय नॉमिनेशन में एमबीए डिग्री प्राप्त होने की घोषणा की थी. जिसके बाद देवघर के ही विष्णु कांत झा ने उनके एमबीए डिग्री को फर्जी बताते हुए निर्वाचन आयोग में शिकायत दायर की थी.
06 जनवरी की बड़ी खबरें
  • झारखंड में आज से लोगों को थोड़ी ठंड से राहत मिल सकती है. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ का झारखंड पर असर पड़ेगा और इससे लोगों को राहत मिलेगी.
  • बिहार-झारखंड से गुजरने वाली सात ट्रेनों का परिचालन 8 जनवरी तक रद्द. वहीं राजधानी समेत 17 ट्रेनों के मार्ग बदले गए हैं. सोनपुर रेल मंडल के हाजीपुर- बछवारा दोहरीकरण के अंतर्गत शाहपुर पटोरी और सहदेई बुजुर्ग दोहरीकरण कार्य पूरा हो चुका है. इस रेलखंड पर परिचालन बहाली से पहले सिग्नल ट्रैक लिंकिंग, क्रासिंग प्वाइंट सहित सभी तकनीकी कार्यों को अंतिम रूप देने के लिए प्री-एनआई और एनआई कार्य प्रारंभ किया गया है.
  • धनबाद में कोल माइंस आफिसर एसोसिएशन बीसीसीएल मुख्यालय और एरिया स्तर पर चुनाव की घोषणा हो चुकी है. आज से इसकी प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. मौजूदा एसोसिएशन अध्यक्ष अनिरुद्ध पांडेय और महासचिव डा. दिनेश कुमार सिंह फरवरी में रिटायर हो रहे हैं.
  • एअर इंडिया की विनिवेश प्रक्रिया को रद्द करने की मांग पर दिल्ली हाई कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा है. अदालत आज आदेश पारित करेगी. भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने एअर इंडिया की विनिवेश प्रक्रिया को रद्द करने की मांग की है.
  • उत्तर प्रदेश, पंजाब समेत पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर तैयारियां जोरों पर है. चुनाव आयोग आज चुनावी तारीखों की घोषणा कर सकता है. उत्तर प्रदेश में 8 चरणों में मतदान कराए जा सकते हैं. जबकि पंजाब में 3 चरणों में मतदान कराने का ऐलान संभव है. इसके अलावा मणिपुर में दो चरणों में, गोवा और उत्तराखंड में एक-एक चरण में मतदान कराने का ऐलान चुनाव आयोग कर सकता है.
  • दिल्ली हाई कोर्ट कोरोना की गंभीर स्थिति को देखते हुए सिवल सर्विसेज की मुख्य परीक्षा को स्थिति पर नियंत्रण होने तक टालने की मांग करने वाली याचिका पर आज होगी सुनवाई. याचिका सिविल सर्विसेज की प्रीलिम्स पास करने वाले 19 उम्मीदवारों ने दायर की है.
  • फेमस संगीतकार एआर रहमान का आज जन्मदिन है. उन्होंने अपने अब तक के करियर में कई भाषाओं में गाने बनाए हैं. रहमान को गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है. वो हिंदी के साथ-साथ साउथ की फिल्मों के भी एक फेमस संगीतकार हैं. रहमान को गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका है और ये अवॉर्ड हासिल करने वाले वो पहले भारतीय हैं.

  • भगवान बिरसा मुंडा के सेनापति कहे जाने वाले गया मुंडा की आज शहादत दिवस है. इस मौके पर मुंडा के पैतृक गांव खूंटी जिला अंतर्गत एटकेडीह में कई कार्यक्रम आयोजित होंगे. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में खूंटी विधायक सह पूर्व मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा शिरकत करेंगे. वहीं विधायक एटकेडीह गांव पहुंच कर गया मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे.
  • बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे की एमबीए डिग्री के खिलाफ दर्ज एफआईआर को निरस्त करने की याचिका पर आज झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई होगी. सांसद निशिकांत दुबे ने 2014 चुनाव के समय नॉमिनेशन में एमबीए डिग्री प्राप्त होने की घोषणा की थी. जिसके बाद देवघर के ही विष्णु कांत झा ने उनके एमबीए डिग्री को फर्जी बताते हुए निर्वाचन आयोग में शिकायत दायर की थी.
06 जनवरी की बड़ी खबरें
  • झारखंड में आज से लोगों को थोड़ी ठंड से राहत मिल सकती है. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ का झारखंड पर असर पड़ेगा और इससे लोगों को राहत मिलेगी.
  • बिहार-झारखंड से गुजरने वाली सात ट्रेनों का परिचालन 8 जनवरी तक रद्द. वहीं राजधानी समेत 17 ट्रेनों के मार्ग बदले गए हैं. सोनपुर रेल मंडल के हाजीपुर- बछवारा दोहरीकरण के अंतर्गत शाहपुर पटोरी और सहदेई बुजुर्ग दोहरीकरण कार्य पूरा हो चुका है. इस रेलखंड पर परिचालन बहाली से पहले सिग्नल ट्रैक लिंकिंग, क्रासिंग प्वाइंट सहित सभी तकनीकी कार्यों को अंतिम रूप देने के लिए प्री-एनआई और एनआई कार्य प्रारंभ किया गया है.
  • धनबाद में कोल माइंस आफिसर एसोसिएशन बीसीसीएल मुख्यालय और एरिया स्तर पर चुनाव की घोषणा हो चुकी है. आज से इसकी प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. मौजूदा एसोसिएशन अध्यक्ष अनिरुद्ध पांडेय और महासचिव डा. दिनेश कुमार सिंह फरवरी में रिटायर हो रहे हैं.
  • एअर इंडिया की विनिवेश प्रक्रिया को रद्द करने की मांग पर दिल्ली हाई कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा है. अदालत आज आदेश पारित करेगी. भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने एअर इंडिया की विनिवेश प्रक्रिया को रद्द करने की मांग की है.
  • उत्तर प्रदेश, पंजाब समेत पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर तैयारियां जोरों पर है. चुनाव आयोग आज चुनावी तारीखों की घोषणा कर सकता है. उत्तर प्रदेश में 8 चरणों में मतदान कराए जा सकते हैं. जबकि पंजाब में 3 चरणों में मतदान कराने का ऐलान संभव है. इसके अलावा मणिपुर में दो चरणों में, गोवा और उत्तराखंड में एक-एक चरण में मतदान कराने का ऐलान चुनाव आयोग कर सकता है.
  • दिल्ली हाई कोर्ट कोरोना की गंभीर स्थिति को देखते हुए सिवल सर्विसेज की मुख्य परीक्षा को स्थिति पर नियंत्रण होने तक टालने की मांग करने वाली याचिका पर आज होगी सुनवाई. याचिका सिविल सर्विसेज की प्रीलिम्स पास करने वाले 19 उम्मीदवारों ने दायर की है.
  • फेमस संगीतकार एआर रहमान का आज जन्मदिन है. उन्होंने अपने अब तक के करियर में कई भाषाओं में गाने बनाए हैं. रहमान को गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है. वो हिंदी के साथ-साथ साउथ की फिल्मों के भी एक फेमस संगीतकार हैं. रहमान को गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका है और ये अवॉर्ड हासिल करने वाले वो पहले भारतीय हैं.
Last Updated : Jan 6, 2022, 8:43 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.