रांची: राजधानी में रामनवमी के बीच 54 परीक्षा केंद्रों पर यूपीएससी की ओर से आयोजित एनडीए की परीक्षा भी ली जा रही है. जिसमें विभिन्न जिलों के साथ-साथ अन्य राज्य से भी परीक्षार्थी परीक्षा देने पहुंचे हैं. राजधानी रांची के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर 26000 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं. रामनवमी के दौरान परीक्षार्थियों को कोई परेशानी नहीं हो और वे परीक्षा समाप्त होने के बाद सकुशल अपने गंतव्य स्थानों पर पहुंचे इसकी भी व्यवस्था की गई है.
ये भी पढ़े:- रामनवमी विशेष: जानिए लोग क्यों घर पर लगाते हैं महावीरी पताका
शहर में बड़े वाहनों के प्रवेश पर रोक: बता दें कि रामनवमी के कारण रांची शहर में भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक है वहीं जुलूस को लेकर छोटे वाहनों की आवाजाही भी शहर में कम है. परीक्षार्थियों की परेशानी को देखते हुए रांची के डीसी ने तमाम पूजा आयोजकों से अपील की है कि वे परीक्षार्थियों को बिना किसी परेशानी के अपने गंतव्य स्थल तक पहुंचने दें. बाहर से आने वाले विद्यार्थियों की परेशानी को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से विशेष व्यवस्था की गई है.
रांची में एनडीए की परीक्षा: वहीं सेंटरों पर पहुंचे कई परीक्षार्थियों ने बताया कि वे परीक्षा देने के बाद रांची में ही अपने परिजनों या होटलों में रूकेंगे. वहीं कई परीक्षार्थी अपने निजी वाहन से परिजनों के साथ परीक्षा केंद्र पहुंचे हैं. जबकि सैंकड़ों विद्यार्थी ट्रेन और बस के जरिए परीक्षा केंद्रों पर पहुंचे हैं. ऐसे विद्यार्थियों को घर पहुंचने में थोड़ी बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.