ETV Bharat / city

नक्सली कुंदन पाहन ओपन जेल में हुआ शिफ्ट, 2017 में किया था सरेंडर

नक्सली कुंदन पाहन को हजारीबाग के ओपन जेल में शिफ्ट कर दिया गया है. ओपेन जेल में शिफ्ट करने की प्रक्रिया सरकार की आत्मसमर्पण नीति के प्रावधान के तहत की गई है. इससे पूर्व कुंदन पाहन रांची के बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा होटवार में था.

नक्सली कुंदन पाहन ओपन जेल में हुआ शिफ्ट
author img

By

Published : Oct 12, 2019, 7:55 AM IST

रांची: विधायक, डीएसपी सहित कई पुलिस वालों की हत्या का आरोपी कुख्यात नक्सली कुंदन पाहन को हजारीबाग के ओपन जेल में शिफ्ट कर दिया गया है. हजारीबाग की ओपन जेल में कुंदन अपनी पत्नी के साथ रह रहा है. 15 लाख के इनामी कुंदन पहन ने साल 2017 में रांची डीआईजी के सामने आत्मसमर्पण कर दिया था.

आत्मसमर्पण नीति के तहत भेजा गया ओपेन जेल

ओपेन जेल में शिफ्ट करने की प्रक्रिया सरकार की आत्मसमर्पण नीति के प्रावधान के तहत की गई है. इससे पूर्व कुंदन पाहन रांची के बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा होटवार में था. उसे ओपन जेल में शिफ्ट करने का आदेश 6 माह पहले ही हो गया था, लेकिन कानूनी अड़चन और न्यायालयों से स्वीकृति मिलने के बाद ओपेन जेल में शिफ्ट करने की प्रक्रिया पूरी की गई. ओपन जेल में जाने के लिए कुंदन ने कई दफा गुजारिश भी सरकार से की थी.

ये भी पढ़ें- तमाड़ में आजसू ने झोंकी ताकत, चूल्हा प्रमुख को पार्टी बना रही आधार

14 मई 2017 को किया था आत्मसमर्पण

कुख्यात कुंदन पाहन ने 14 मई 2017 को रांची डीआईजी के सामने आत्मसमर्पण कर दिया था. आत्मसमर्पण के समय वह नक्सली संगठन भाकपा माओवादियों के झारखंड रीजनल कमेटी का सचिव था और उसपर 15 लाख का इनाम था. आत्मसमर्पण के वक्त उसपर रखे गए 15 लाख रुपये के इनाम का चेक उसे दे दिया गया. कुंदन पाहन के आत्मसमर्पण के दौरान पुलिस की तामझाम को लेकर काफी विवाद हुआ था.

खुद की थी पूर्व विधायक की हत्या
विधायक रमेश सिंह मुंडा हत्याकांड में कुख्यात नक्सली कुंदन पाहन खुद भी शामिल था. बैकअप दस्ता और मारक दस्ता अलग-अलग बना हुआ था, जिसके मारक दस्ते में खुद कुंदन भी था. 15 लाख के इनामी नक्सली कुंदन पाहन के आत्मसमर्पण के बाद इंटेलिजेंस ब्यूरो ने भी उससे लंबी पूछताछ की थी, जिसमें उसने अपने मारक दस्ते का भी नाम बताया था. रमेश सिंह मुंडा हत्याकांड में कुंदन पाहन के अलावा उसके अन्य 8 साथियों में किशोर मुंडा, विशाल, जकारिया, परीक्षित, महेश, सचिन, चिराग महतो और अरविंद जी (दस्ता सदस्य) शामिल था. डीएसपी प्रमोद, स्पेशल ब्रांच इंस्पेक्टर फ्रांसिस इंदवार के साथ ही कई पुलिस वालों की हत्या का आरोप भी कुंदन पाहन और उसके दस्ते पर है.

रांची: विधायक, डीएसपी सहित कई पुलिस वालों की हत्या का आरोपी कुख्यात नक्सली कुंदन पाहन को हजारीबाग के ओपन जेल में शिफ्ट कर दिया गया है. हजारीबाग की ओपन जेल में कुंदन अपनी पत्नी के साथ रह रहा है. 15 लाख के इनामी कुंदन पहन ने साल 2017 में रांची डीआईजी के सामने आत्मसमर्पण कर दिया था.

आत्मसमर्पण नीति के तहत भेजा गया ओपेन जेल

ओपेन जेल में शिफ्ट करने की प्रक्रिया सरकार की आत्मसमर्पण नीति के प्रावधान के तहत की गई है. इससे पूर्व कुंदन पाहन रांची के बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा होटवार में था. उसे ओपन जेल में शिफ्ट करने का आदेश 6 माह पहले ही हो गया था, लेकिन कानूनी अड़चन और न्यायालयों से स्वीकृति मिलने के बाद ओपेन जेल में शिफ्ट करने की प्रक्रिया पूरी की गई. ओपन जेल में जाने के लिए कुंदन ने कई दफा गुजारिश भी सरकार से की थी.

ये भी पढ़ें- तमाड़ में आजसू ने झोंकी ताकत, चूल्हा प्रमुख को पार्टी बना रही आधार

14 मई 2017 को किया था आत्मसमर्पण

कुख्यात कुंदन पाहन ने 14 मई 2017 को रांची डीआईजी के सामने आत्मसमर्पण कर दिया था. आत्मसमर्पण के समय वह नक्सली संगठन भाकपा माओवादियों के झारखंड रीजनल कमेटी का सचिव था और उसपर 15 लाख का इनाम था. आत्मसमर्पण के वक्त उसपर रखे गए 15 लाख रुपये के इनाम का चेक उसे दे दिया गया. कुंदन पाहन के आत्मसमर्पण के दौरान पुलिस की तामझाम को लेकर काफी विवाद हुआ था.

खुद की थी पूर्व विधायक की हत्या
विधायक रमेश सिंह मुंडा हत्याकांड में कुख्यात नक्सली कुंदन पाहन खुद भी शामिल था. बैकअप दस्ता और मारक दस्ता अलग-अलग बना हुआ था, जिसके मारक दस्ते में खुद कुंदन भी था. 15 लाख के इनामी नक्सली कुंदन पाहन के आत्मसमर्पण के बाद इंटेलिजेंस ब्यूरो ने भी उससे लंबी पूछताछ की थी, जिसमें उसने अपने मारक दस्ते का भी नाम बताया था. रमेश सिंह मुंडा हत्याकांड में कुंदन पाहन के अलावा उसके अन्य 8 साथियों में किशोर मुंडा, विशाल, जकारिया, परीक्षित, महेश, सचिन, चिराग महतो और अरविंद जी (दस्ता सदस्य) शामिल था. डीएसपी प्रमोद, स्पेशल ब्रांच इंस्पेक्टर फ्रांसिस इंदवार के साथ ही कई पुलिस वालों की हत्या का आरोप भी कुंदन पाहन और उसके दस्ते पर है.

Intro:विधायक ,डीएसपी सहित कई पुलिसवालों का हत्यारा कुंदन पाहन ओपन जेल में हुआ शिफ्ट ,2017 में किया था आत्मसमर्पण

रांची।
विधायक ,डीएसपी सहित कई पुलिस वालों के हत्या का आरोपी कुख्यात नक्सली कुंदन पाहन को हजारीबाग के ओपन जेल में शिफ्ट कर दिया गया है। हजारीबाग की ओपन जेल में कुंदन अपनी पत्नी के साथ रह रहा है। 15 लाख के इनामी कुंदन पहन ने साल 2017 में रांची डीआईजी के सामने आत्मसमर्पण कर दिया था।

आत्मसमर्पण नीति के तहत भेजा गया ओपेन जेल

ओपेन जेल में शिफ्ट करने की प्रक्रिया सरकार की आत्मसमर्पण नीति के प्रावधान के तहत की गई है। इससे पूर्व कुंदन पाहन रांची के  बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा होटवार में था। उसे ओपन जेल में शिफ्ट करने का आदेश छह माह पूर्व ही हो गया था, लेकिन कानूनी अड़चन और न्यायालयों से स्वीकृति मिलने के बाद ओपेन जेल में शिफ्ट करने की प्रक्रिया पूरी की गई। ओपन जेल में जाने के लिए कुंदन ने कई दफे गुजारिश भी सरकार से की थी।

14 मई को किया था आत्मसमर्पण

कुख्यात कुंदन पाहन ने 14 मई 2017 को रांची डीआईजी के सामने आत्मसमर्पण कर दिया था। आत्मसमर्पण के समय वह नक्सली संगठन भाकपा माओवादियों के झारखंड रीजनल कमेटी का सचिव था और उसपर 15 लाख का इनामी था। आत्मसमर्पण के वक्त उसपर रखे गए 15 लाख रुपये के इनाम का चेक उसे दे दिया गया था। कुंदन पाहन के आत्मसमर्पण के दौरान पुलिस के तामझाम को लेकर काफी विवाद हुआ था।

खुद की थी पूर्व विधायक की हत्या

विधायक रमेश सिंह मुंडा हत्याकांड में कुख्यात नक्सली कुंदन पाहन खुद भी शामिल था। बैक अप दस्ता और मारक दस्ता अलग-अलग बना हुआ था, जिसके मारक दस्ते में स्वयं कुंदन भी था। 15 लाख के इनामी नक्सली कुंदन पाहन के आत्मसमर्पण के बाद इंटेलिजेंस ब्यूरो ने भी उससे लंबी पूछताछ की थी, जिसमें उसने अपने मारक दस्ते का भी
नाम बताया था। रमेश सिंह मुंडा हत्याकांड में कुंदन पाहन के अलावा उसके अन्य आठ साथियों में किशोर मुंडा, विशाल, जकारिया, परीक्षित, महेश, सचिन, चिराग महतो व अरविंद जी (दस्ता सदस्य है। पोलित ब्यूरो सदस्य नहीं) शामिल था। डीएसपी प्रमोद ,स्पेशल ब्रांच के इंस्पेक्टर फ्रांसिस इंदवार के साथ साथ कई पुलिस वालों के हत्या का आरोप भी कुंदन पाहन और उसके दस्ते पर है।Body:1Conclusion:2
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.