रांची: जिला स्वास्थ समिति की ओर से राष्ट्र कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसे लेकर रांची सदर अस्पताल (Ranchi Sadar Hospital) में कुष्ठ विकृति सुधार शल्य क्रिया कैंप लगाया गया है. इस दौरान कुष्ठ के मरीजों को चिन्हित किया जा रहा है. जिनका ऑपरेशन किया जाएगा. कैंप की शुरुआत राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने की. उन्होंने कहा कि कुष्ठ के मरीजों से भेदभाव करने की आवश्यकता नहीं है, बल्कि उन्हें जागृत कर इलाज करवाने की जरूरत है.
इसे भी पढे़ं: रांची में कुष्ठ रोगी सुविधाओं से वंचित, मरीजों को मदद की दरकार
कैंप का नेतृत्व कर रहे डॉक्टर कृष्ण मूर्ति कामले ने बताया कि यह कैंप राज्य के मरीजों के लिए बेहतर होगा. मरीजों को स्वस्थ करने के लिए रांची और विभिन्न जिलों के डॉक्टरों को एक विशेष ट्रेनिंग दी जाएगी. जिसमें यह बताया जाएगा कि कुष्ठ से ग्रसित मरीजों का किस प्रकार से उनके विकृत शरीर का ऑपरेशन किया जा सकता है. उन्होंने बताया कि जिन्हें भी पोस्ट की बीमारी हो रही है, वैसे लोगों को समाज के द्वारा बहिष्कृत कर दिया जाता है. जिस वजह से लोग अपना इलाज अच्छे तरीके से नहीं करवा पाते हैं. कई बार लोग शर्म से अस्पताल नहीं जाते हैं. जिस वजह से उनकी बीमारी बढ़ती जाती है और उनका अंग विकृत हो जाता है.
कुष्ठ रोगियों के लिए पहली बार सरकारी स्तर रिकंस्ट्रक्टिव सर्जरी की शुरुआत
कुष्ठ रोगियों के लिए रिकंस्ट्रक्टिव सर्जरी की शुरुआत सरकारी स्तर पर पहली बार की गई है. फिलहाल 18 मरीजों को चिन्हित कर ऑपरेशन के लिए लाया गया है. जिनके शरीर का अंग कुष्ट बीमारी के कारण विकृत हो गया है. आजादी के 75वें वर्षगांठ के मौके पर अमृत महोत्सव की शुरुआत की गई है. यह महोत्सव 2023 तक चलेगा. इस दौरान कुष्ट के मरीजों को भी स्वस्थ करने के लिए कार्यक्रम चलाया जाएगा.