रांची: नैक्स (National Association of civil servants) जेपीएससी (Jharkhand public service commission) मेंस की परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों के लिए इंटरव्यू गाइडेंस प्रोग्राम यानी आईजीपी (Interview Guidance Programme) की शुरूआत की जा रही है. इसमें कोई भी अभ्यर्थी नैक्स की वेबसाइट www.nacsbiharjharkhand.org.in पर जाकर रजिसट्रेशन करा सकते हैं. इस बार के IGP की खासियत यह है कि इस बार मॉक इंटरव्यू ऑफलाइन मोड में रांची के साथ दिल्ली और पटना में भी आयोजित किए जाएंगे. साथ ही पिछले साल की तरह यह ऑनलाइन मोड में भी जारी रहेगी.
इसे भी पढ़ें: JPSC में सफल 802 अभ्यर्थियों का 9 मई से इंटरव्यू, रिजल्ट को लेकर उठ रहे सवाल
06 मई से शुरु होगा इंटरव्यू गाइडेंस प्रोग्राम: रजिस्ट्रेशन के बाद नैक्त की टीम के द्वारा अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए गाइडलाइन दी जाएगी और उनका मॉक इंटरव्यू का समय बताया जाएगा. अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी नैक्स (NACS) के ट्विटर हैंडल @NacsBihar_JH और फेसबुक पेज से जुड़ सकते हैं, ताकि आईजीपी (IGP) से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी मिल सके. इस संबंध में "HOW TO FACE INTERVIEW BOARD" विषय पर ऑनलाइन इनेगुरल सेशन 06 मई को सुबह 10 बजे रखा गया है. जिसमें इंटरव्यू से संबंधित कोई भी डाउट सीधे नैक्स के आईएएस अधिकारियों से कोई भी अभ्यर्थी पूछ सकते हैं. इसके बाद ऑनलाइन और ऑफलाइन मॉक भी शुरू हो जाएगा.
बिहार-झारखंड के आईएएस अधिकारियों ने की इसकी शुरुआत: नैक्स का गठन 2014 में बीके प्रसाद, 1983 बैच आईएएस ने बिहार और झारखंड के रहने वाले अन्य आईएएस अधिकारियों के साथ मिलकर दिल्ली में किया था. इसका उद्देश्य न केवल अधिकारियों को उनके आपसी सहयोग और विमर्श के लिए एक मंच प्रदान करना है. बल्कि अपने होम स्टेट के सर्वांगीण विकास को लेकर सामूहिक प्रयास भी करना है. इसी उद्देश्य के तहत पिछले कई सालों से नैक्स के द्वारा सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए निशुल्क प्रिलिम्स, मेंस और इंटरव्यू के लिए गाइडेंस प्रोग्राम आयोजित किए जाते हैं.
इस ग्रुप की विशेषता: पिछले साल भी नैक्स ने काफी व्यवस्थित तरीके से इंटरव्यू गाइडेंस प्रोग्राम का आयोजन किया था. पिछले साल की तरह इस साल भी प्रोग्राम नि:शुल्क है और सिर्फ सिविल सेवा के अधिकारियों द्वारा ही आयोजित की जाती है. इसमें शामिल अधिकारी विभिन्न सेवाओं के और विभिन्न बैच के होते हैं. कुछ रिटायर्ड तो कुछ अनुभवी और नए ट्रेंड का मिश्रण होता है. सभी रजिस्टर्ड अभ्यर्थियों का व्हाट्सएप्प ग्रुप बनाया जाता है. इस ग्रुप में सीनियर अधिकारी भी होते है जहां पर कोई भी अभ्यर्थी कभी भी कोई भी डाउट पूछ सकते है. ग्रुप फ्रेंडली और पॉजिटिव होता है, क्योंकि सभी अधिकारी सेवा भावना से इसमें जुड़कर अपने राज्य के युवा अभ्यर्थियों को गाइड करना चाहते है. हॉबी, ऑप्शनल सब्जेक्ट, राज्य, अंतरर्राष्ट्रीय मुद्दे, समसामयिक मुद्दे जैसे प्रमुख विषयों पर एक्सपर्ट के स्पेशल क्लास देते हैं.
इस ग्रुप से जुड़े अभ्यर्थियों का यूपीएससी-बीपीएससी में रहा है बेहतर प्रदर्शन: पिछली बार यूपीएससी परीक्षा के इंटरव्यू के लिए आयोजित आईजीपी में इस संस्थान से गाइडलाइन लेकर 60 अभ्यर्थियों में से रैंक 01 शुभम कुमार सहित 25 अभ्यर्थियों का सलेक्शन हुआ था. जबकि बीपीएससी परीक्षा के लिए आयोजित आईजीपी में इस संस्थान में रजिस्टर्ड 68 अभ्यर्थियों में से 38 का सलेक्शन हुआ. जिसमें रैंक 01 गौरव सिंह भी शामिल थे. इसी तरह से नैक्स एक ही साल में यूपीएससी और बीपीएससी टॉपर देने वाला देश का पहला संस्थान बन गया है. नैक्स की इस उपलब्धि से यह संस्थान सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी खासकर इंटरव्यू गाइडेंस में तमाम बिहार-झारखंड के प्रतिभागियों के बीच सबसे लोकप्रिय संस्थान बन कर उभरा है.
एक हजार से अधिक अधिकारियों का मार्गदर्शन: इस सफलता की वजह से इस बार नैक्स की टीम और भी ज्यादा उत्साहित है. इस बार दिल्ली के साथ रांची और पटना में भी ऑफलाइन मॉक की तैयारी की गई है, ताकि अधिक से अधिक अभ्यर्थियों को गाइड किया जा सके. नैक्स के आईजीपी की प्रमुख विशेषता यह भी है कि इस मुहिम से 1000 से भी ज्यादा अधिकारी जुड़ चुके हैं. सभी योगदान देने के लिए तैयार रहते हैं. इस बार 100 से ज्यादा विभिन्न सेवाओं के अधिकारियों ने आईजीपी में पैनलिस्ट के रूप में योगदान देने की पुष्टि की है. इससे नैक्स का पैनलिस्ट पूरे देश मे अनोखा हो जाता है.