नई दिल्ली: बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में झारखंड विधानसभा चुनावों 2019 को लेकर उम्मीदवारों के नाम तय किए गए. बैठक के दौरान दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर 81 में से 52 उम्मीदवारों के नामों की पहली सूची तैयार की गई. जहां फिलहाल बीजेपी ने 52 में से कुल 5 महिला उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है. जेपी नड्डा ने प्रेस कॉन्प्रेंस कर इसकी जानकारी दी.
बता दें कि बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और नितिन गडकरी, समेत संगठन के कई नेता शामिल हुए. पहले चरण में 13 सीटों पर चुनाव होना है.
महिला उम्मीदवारों के नामों की घोषणा
- दुमका- लुईस मरांडी
- कोडरमा- नीरा यादव
- पोटका- मेनका सरदार
- झरिया- रागिनी सिंह
- छत्तरपुर- पुष्पा देवी