रांची: सावन की तीसरी सोमवारी पर राजधानी के पहाड़ी मंदिर में भक्तों का सुबह से ही तांता लगा रहा. तीसरी सोमवारी को लेकर ज्योतिष आचार्य जितेंद्र महाराज बताते हैं कि यह सोमवारी अद्भुत मुहूर्त लेकर आई है. काफी सालों बाद सावन में सोमवार के दिन नाग पंचमी का संयोग बना है.
इस अद्भुत संयोग में तीसरी सोमवारी पर पहाड़ी मंदिर में भक्तों की भीड़ देखी गई. भक्तों में महिला, पुरुष के साथ ही छात्र भी अपने बेहतर भविष्य के लिए आराधना करने भगवान भोलेनाथ के दरबार पहाड़ी मंदिर पहुंचे. श्रद्धालु सुशांत कुमार बताते हैं कि पहाड़ी बाबा का खासा महत्व है. इसलिए छात्र अपने बेहतर भविष्य की कामना के लिए भोलेनाथ के पहाड़ी मंदिर में जलाभिषेक करने हर साल पहुंचते हैं.
इसके साथ ही एक महिला श्रद्धालु का कहना है कि पहाड़ी मंदिर में पूजा करने से भक्तों की हर मनोकामना पूरी होती है. इसीलिए सावन में भगवान भोलेनाथ की पूजा करने पहाड़ी मंदिर जरूर पहुंचते हैं.