रांची: रेल मंडल के इंस्पेक्शन में पहुंचे आरपीएफ आईजी डीबी कासार ने मीडिया के साथ बातचीत करते हुए कहा कि रेलवे की ओर से संचालित महिला सुरक्षा को लेकर मेरी सहेली योजना, मानव तस्करी को रोकने के लिए सफल साबित हो रही है. यह योजना रेलवे के लिए फायदेमंद है.
आरपीएफ आईजी डीबी कासार ने कहा है कि अगले सप्ताह आरपीएफ को 40 नई महिला कॉन्स्टेबल मिलेंगी. जो महिलाओं की सुरक्षा पर काम करेंगी. महिला सुरक्षा को लेकर चल रहे ऑपरेशन मेरी सहेली और मानव तस्करी को रोकने के लिए नन्हे फरिश्ते अब तक सफल रहा है. महिला यात्री ट्रेन में सफर करने के दौरान सुरक्षित महसूस कर रही हैं. उनका फीडबैक अच्छा मिल रहा है. ट्रेन में चल रही एस्कॉर्ट पार्टी को आदेश दिया गया है कि चलती ट्रेन में चुपचाप होकर एस्कॉर्ट ना करें. यात्रियों से बात करें और उन्हें बताएं कि हम आपकी सुरक्षा के लिए हैं. यात्रियों से जुड़ने की कोशिश करें. उन्हें विश्वास दिलाएं.
इसे भी पढे़ं:- राजधानी में स्नैचर्स एक्टिव, बुजुर्ग महिला से छीना सोने की चेन तो युवती के ले उड़े गहने
आईजी कासार ने महिला सुरक्षा को लेकर इंडियन रेलवे में ऑपरेशन मेरी सहेली लॉन्च किया था. जिसकी सफलता के बाद रेल मंत्रालय ने उस ऑपरेशन मेरी सहेली को मंजूरी देते हुए पूरे देश भर में लागू कर दिया. अब तक आईजी कासार के अनुसार इस योजना के तहत 2300 बच्चों को मानव तस्करी से निकाल चुके हैं. ट्रेन में सफर करने वाले यात्री को अगर किसी तरह की परेशानी हो तो वह हेल्पलाइन नंबर 182 पर अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं, उन्हें तुरंत चलती ट्रेन में ही सुरक्षा दी जाएगी.