रांची: नगर निगम परिषद की बैठक में बुधवार को निगम क्षेत्र में लगने वाले 4G के 1 हजार 300 पोल से अब 1 हजार की जगह 2 हजार रुपए शुल्क निगम वसूलेगी. इस पर सहमति बन गई है. इसके साथ ही अटल स्मृति वेंडर मार्केट के मेंटेनेंस टेंडर के तहत लाखों रुपये खर्च करने के मामले को भी पार्षदों ने उठाया, जिस पर मेयर ने नगर आयुक्त से 15 दिनों के अंदर संतोषजनक जवाब देने का निर्देश दिया है.
वहीं, मोहल्ला क्लीनिक, गृह प्रवेश सहित अन्य योजनाओं के उद्घाटन में लगभग 14 लाख रुपये खर्च के बिल पर पार्षदों ने आपत्ति जताई है. इसके साथ ही अटल स्मृति वेंडर मार्केट के मेंटेनेंस के लिए लाखों खर्च कर रही निगम के मामले को एक बार फिर पार्षदों ने उठाया है.
ये भी पढ़ें- साहिबगंज: एसीबी की टीम ने रंगेहाथ घूस लेते पंचायत सेवक को पकड़ा
गौरतलब है कि इससे पहले भी निगम परिषद की बैठक के दौरान अटल स्मृति वेंडर मार्केट के मेंटेनेंस के टेंडर के तहत लाखों रुपए खर्च करने पर पार्षदों ने नाराजगी जताई थी. इसके बाद बैठक बीच में ही खत्म कर दी गई. ऐसे में एक बार फिर मेंटेनेंस के मामले को पार्षदों द्वारा उठाया गया है.