रांची: प्रदेश भाजपा के महामंत्री सह राज्यसभा सांसद समीर उरांव ने रविवार को आर्च बिशप फेलिक्स टोप्पो और थियोडोर मसकेरन्हस को पत्र लिखा है. जिसमें उन्होंने कहा है कि सरना कोड से संबंधित मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को लिखे गए आपके पत्र की जानकारी मिली. जिसमें जनजातीय समाज और सरना धर्म के प्रति आपके सात्विक विचारों का हृदय से स्वागत और अभिनंदन करता हूं.
ये भी पढ़ें- जमशेदपुर: आदिवासी संगठन ने निकाला रैली, सरना कोड को कॉलम में शामिल करने की मांग
उन्होंने कहा है कि आपके पूर्वजों के संस्कार ने आप सबको सरना धर्म के प्रति ऐसे भाव प्रकट करने के लिए प्रेरित किया है. सरना समाज लगातार अपनी पहचान, भाषा, संस्कृति,परंपरा के प्रति जागरूक हो रहा है. जो समाज के लिए सुखद और शुभ संकेत है. उन्होंने कहा है कि मसीही समाज के अगुआ से विनम्र आग्रह करते हैं कि सरना समाज के प्रति अपने प्रेम का विस्तार करते हुए अपनी पहचान छोड़ मसीही समाज में शामिल भाई-बहनों को दोबारा सरना धर्म में शामिल कराने की घोषणा करें. ताकि यह समाज सांस्कृतिक रूप में और मजबूत हो सके और हम सब और मजबूती के साथ अपने हक की लड़ाई लड़ सकेंगे.
बता दें कि सरना कोड की मांग को लेकर मानव श्रृंखला भी बनाई गई और विधानसभा के मानसून सत्र में सरना धर्म कोड का प्रस्ताव पास कर केंद्र सरकार को भेजने की मांग उठाई गई है. आदिवासी समुदाय के लोगों ने राजधानी रांची में मानव श्रृंखला बनाकर इसकी मांग की है.