ETV Bharat / city

सांसद महेश पोद्दार ने शहरी विकास विभाग पर उठाए सवाल, मंत्री को भेजा खुला पत्र

राज्यसभा सांसद महेश पोद्दार ने शहरी विकास विभाग को एक पत्र भेजा है, जिसमें उन्होंने विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़ा किया है. इससे पहले भी सासंद कई बार मंत्री सीपी सिंह पर निशाना साध चुके हैं. इस पूरे मामले पर बीजेपी प्रवक्ता ने सफाई देते हुए कहा कि दोनों के बीच किसी तरह का विरोध नहीं है बल्कि दोनों विकास को लेकर चिंतित हैं.

बीजेपी प्रवक्ता दीनदयाल वर्णवाल का बयान
author img

By

Published : Jul 18, 2019, 5:13 PM IST

रांची: प्रदेश से राज्यसभा में सांसद महेश पोद्दार राज्य सरकार के शहरी विकास विभाग की गतिविधियों को लेकर सवाल खड़े किए हैं. पोद्दार ने इस बारे में शहरी विकास मंत्री और रांची के विधायक सीपी सिंह को बकायदा एक खुला पत्र भेजा है, जिसमें उन्होंने साफ कहा कि विभाग की नीतियों और निर्णय को लेकर सरकार आगे बड़ी समस्या झेल सकती है.

बीजेपी प्रवक्ता दीनदयाल वर्णवाल का बयान


सांसद ने कहा कि रांची नगर निगम द्वारा अपर बाजार में मार्केट और पार्किंग प्लेस बनाने की कवायद समस्या खड़ी कर सकती है. उन्होंने कहा कि एक तरफ उस इलाके के 5 किलोमीटर की परिधि में खुली जगह नहीं है. ऐसे में बकरी बाजार जैसी खुली जगह को पार्किंग और मार्केट प्लेस में डेवलप करना सही निर्णय नहीं होगा.


सीवरेज-ड्रेनेज सिस्टम को लेकर निशाना
इसके अलावा पोद्दार ने शहर में सीवरेज और ड्रेनेज को लेकर भी विभाग पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि 200 करोड़ का स्मार्ट नाला बनवाया गया, लेकिन उसका कोई उपयोग नहीं हो रहा है. उसी तरह हरमू नदी के सौंदर्यीकरण के नाम पर भी पैसे खर्च किए गए, लेकिन कोई नतीजा सामने नहीं आ रहा. इन विषयों को लेकर न्यायपालिका तक ने टिप्पणी की, लेकिन किसी के ऊपर जिम्मेदारी तय नहीं की गई.


नहीं लिया गया संज्ञान
महेश पोद्दार ने कहा कि इस बारे में उन्होंने खुद भी विभाग को पत्र लिखा और बताया, लेकिन उनके उस पर भी संज्ञान नहीं लिया गया. उन्होंने मुख्य सचिव के मानकों का हवाला देते हुए कहा कि अपर बाजार में उस तरह का निर्माण सही नहीं होगा क्योंकि वह उन मानकों के भी खिलाफ होगा. इसके साथ ही उस खुली जगह में सतही जल का अवशोषण होता है. ऐसे में वहां कंक्रीट का निर्माण कहीं न कहीं भूमिगत जल के लिए नया संकट खड़ा करेगा.

ये भी पढ़ें: गुमला: आयुष्मान भारत योजना में घोटाला, एक ही गांव के लोगों को मरीज बनाकर निकाला जा रहा पैसा
दोनों में नहीं है कोई विवाद
अपने खुले पत्र में उन्होंने सलाह भी दी और कहा कि पुराने जल स्रोतों की क्षमता बढ़ाई जाए और नगर विकास विभाग लोगों तक शुद्ध पेयजल मुहैया कराए, यह ज्यादा बेहतर होगा. दरअसल, पोद्दार ने इससे पहले भी शहरी विकास विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए हैं. इसके साथ ही उन्होंने सीवरेज और ड्रेनेज सिस्टम को लेकर कई बार विभाग को पत्र भी लिखे. इस पूरे मामले को लेकर बीजेपी ने साफ किया कि यह दोनों नेताओं के बीच का विवाद का मामला नहीं है, बल्कि दोनों नेता शहर के विकास को लेकर चिंतित हैं.

रांची: प्रदेश से राज्यसभा में सांसद महेश पोद्दार राज्य सरकार के शहरी विकास विभाग की गतिविधियों को लेकर सवाल खड़े किए हैं. पोद्दार ने इस बारे में शहरी विकास मंत्री और रांची के विधायक सीपी सिंह को बकायदा एक खुला पत्र भेजा है, जिसमें उन्होंने साफ कहा कि विभाग की नीतियों और निर्णय को लेकर सरकार आगे बड़ी समस्या झेल सकती है.

बीजेपी प्रवक्ता दीनदयाल वर्णवाल का बयान


सांसद ने कहा कि रांची नगर निगम द्वारा अपर बाजार में मार्केट और पार्किंग प्लेस बनाने की कवायद समस्या खड़ी कर सकती है. उन्होंने कहा कि एक तरफ उस इलाके के 5 किलोमीटर की परिधि में खुली जगह नहीं है. ऐसे में बकरी बाजार जैसी खुली जगह को पार्किंग और मार्केट प्लेस में डेवलप करना सही निर्णय नहीं होगा.


सीवरेज-ड्रेनेज सिस्टम को लेकर निशाना
इसके अलावा पोद्दार ने शहर में सीवरेज और ड्रेनेज को लेकर भी विभाग पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि 200 करोड़ का स्मार्ट नाला बनवाया गया, लेकिन उसका कोई उपयोग नहीं हो रहा है. उसी तरह हरमू नदी के सौंदर्यीकरण के नाम पर भी पैसे खर्च किए गए, लेकिन कोई नतीजा सामने नहीं आ रहा. इन विषयों को लेकर न्यायपालिका तक ने टिप्पणी की, लेकिन किसी के ऊपर जिम्मेदारी तय नहीं की गई.


नहीं लिया गया संज्ञान
महेश पोद्दार ने कहा कि इस बारे में उन्होंने खुद भी विभाग को पत्र लिखा और बताया, लेकिन उनके उस पर भी संज्ञान नहीं लिया गया. उन्होंने मुख्य सचिव के मानकों का हवाला देते हुए कहा कि अपर बाजार में उस तरह का निर्माण सही नहीं होगा क्योंकि वह उन मानकों के भी खिलाफ होगा. इसके साथ ही उस खुली जगह में सतही जल का अवशोषण होता है. ऐसे में वहां कंक्रीट का निर्माण कहीं न कहीं भूमिगत जल के लिए नया संकट खड़ा करेगा.

ये भी पढ़ें: गुमला: आयुष्मान भारत योजना में घोटाला, एक ही गांव के लोगों को मरीज बनाकर निकाला जा रहा पैसा
दोनों में नहीं है कोई विवाद
अपने खुले पत्र में उन्होंने सलाह भी दी और कहा कि पुराने जल स्रोतों की क्षमता बढ़ाई जाए और नगर विकास विभाग लोगों तक शुद्ध पेयजल मुहैया कराए, यह ज्यादा बेहतर होगा. दरअसल, पोद्दार ने इससे पहले भी शहरी विकास विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए हैं. इसके साथ ही उन्होंने सीवरेज और ड्रेनेज सिस्टम को लेकर कई बार विभाग को पत्र भी लिखे. इस पूरे मामले को लेकर बीजेपी ने साफ किया कि यह दोनों नेताओं के बीच का विवाद का मामला नहीं है, बल्कि दोनों नेता शहर के विकास को लेकर चिंतित हैं.

Intro:रांची। प्रदेश से राज्यसभा में सांसद महेश पोद्दार राज्य सरकार के शहरी विकास विभाग की गतिविधियों को लेकर सवाल खड़े किए हैं। पोद्दार ने इस बाबत शहरी विकास मंत्री और रांची के विधायक सीपी सिंह को बकायदा एक खुला पत्र भेजा है। जिसमें उन्होंने साफ कहा कि विभाग की नीतियों और निर्णय को लेकर सरकार आगे बड़ी समस्या झेल सकती है। उन्होंने कहा कि रांची नगर निगम द्वारा अपर बाजार में मार्केट और पार्किंग प्लेस बनाने की कवायद समस्या खड़ी कर सकती है। उन्होंने कहा कि एक तरफ उस इलाके के 5 किलोमीटर की परिधि में खुली जगह नहीं है। ऐसे में बकरी बाजार जैसी खुली जगह को पार्किंग और मार्केट प्लेस में डेवलप करना सही निर्णय नहीं होगा।


Body:इसके अलावा पोद्दार ने शहर में सीवरेज और ड्रेनेज को लेकर भी विभाग पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि 200 करोड़ का स्मार्ट नाला बनवाया गया लेकिन उसका कोई उपयोग नहीं हो रहा है। उसी तरह हरमू नदी के सौंदर्यीकरण के नाम पर भी पैसे खर्च किए गए लेकिन कोई नतीजा सामने नहीं आ रहा। इन विषयों को लेकर न्यायपालिका तक ने टिप्पणी की लेकिन किसी के ऊपर जिम्मेदारी तय नहीं की गई।
उन्होंने कहा कि इस बाबत उन्होंने खुद भी विभाग को पत्र लिखा और बताया लेकिन उनके उस पर भी संज्ञान नहीं लिया गया। उन्होंने मुख्य सचिव के मानकों का हवाला देते हुए कहा कि अपर बाजार में उस तरह का निर्माण सही नहीं होगा क्योंकि वह उन मानकों के भी खिलाफ होगा। साथ ही उस खुली जगह में सतही जल का अवशोषण होता है ऐसे में वहां कंक्रीट का निर्माण कहीं ना कहीं भूमिगत जल के लिए नया संकट खड़ा करेगा।


Conclusion:अपने खुले पत्र में उन्होंने सलाह भी दी और कहा कि पुराने जल स्रोतों की क्षमता बढ़ाई जाए और नगर विकास विभाग लोगों तक शुद्ध पेयजल मुहैया कराए, यह ज्यादा बेहतर होगा।
दरअसल पोद्दार ने इससे पहले भी शहरी विकास विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए हैं। साथ ही उन्होंने सीवरेज और ड्रेनेज सिस्टम को लेकर कई बार विभाग को पत्र भी लिखे। इस पूरे प्रकरण में हालांकि बीजेपी ने साफ किया कि यह दोनों नेताओं के बीच का विवाद का मामला नहीं है, बल्कि दोनों नेता शहर के विकास को लेकर चिंतित हैं। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता दीनदयाल बरनवाल ने कहा कि एक तरफ जहां शहरी विकास मंत्री अच्छा काम कर रहे हैं। वहीं पार्टी के सांसद भी शहर के विकास को लेकर चिंतित है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.