ETV Bharat / city

कोरोना योद्धा पत्रकारों को मिले सामाजिक और आर्थिक सुरक्षा: दीपक प्रकाश - झारखंड में दीपक प्रकाश

सांसद सह बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कोविड-19 संक्रमण के कारण प्रदेश में कार्यरत पत्रकारों को लेकर कहा कि पत्रकार कोरोना योद्धा की भूमिका में कार्य कर रहे हैं. राज्य के पत्रकारों की लगातार मृत्यु भी हो रही है. उनकी मृत्यु पर भारतीय जनता पार्टी अपनी संवेदनाएं व्यक्त करती हैं. साथ ही झारखंड सरकार से मांग करती है कि इस महामारी में अपने प्राण गंवा चुके सभी पत्रकारों के परिजनों की सामाजिक और आर्थिक सुरक्षा सुनिश्चित हो.

Deepak Prakash has demanded social and economic security for journalists in jharkhand
कोरोना योद्धा पत्रकारों को मिले सामाजिक और आर्थिक सुरक्षा
author img

By

Published : May 3, 2021, 9:49 PM IST

रांची: राज्य में कोरोना संकट के बीच काम कर रहे पत्रकारों को आर्थिक सामाजिक सहायता देने की मांग तेज हो गई है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सह राज्य सरकार के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव की मांग के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद दीपक प्रकाश ने भी राज्य सरकार से पत्रकारों को सहायता देने की मांग की है.

ये भी पढ़ें- मधुपुर में जेएमएम की जीत पर मुख्यमंत्री ने जनता को दिया धन्यवाद, दूसरे राज्यों के जनादेश का किया स्वागत

सांसद दीपक प्रकाश ने कोविड-19 संक्रमण के कारण प्रदेश में कार्यरत पत्रकारों को लेकर कहा कि पत्रकार कोरोना योद्धा की भूमिका में कार्य कर रहे हैं. राज्य के पत्रकारों की लगातार मृत्यु भी हो रही है. उनकी मृत्यु पर भारतीय जनता पार्टी अपनी संवेदनाएं व्यक्त करती हैं. साथ ही झारखंड सरकार से मांग करती है कि इस महामारी में अपने प्राण गवां चुके सभी पत्रकारों के परिजनों की सामाजिक और आर्थिक सुरक्षा सुनिश्चित हो.

दीपक प्रकाश ने भाजपा से जुड़े और मार्क ऐड कंपनी के प्रोपराइटर अरुण श्रीवास्तव के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है. इसके साथ ही रांची विश्वविद्यालय के अर्थशास्त्री सह कोल्हान विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति डॉ रामप्रवेश सिंह, रांची विश्वविद्यालय के पूर्व कार्यकारी कुलपति व उर्दू साहित्य के आलोचक व कथाकार, राष्ट्रपति अवार्ड से सम्मानित प्रो शीन अख्तर और प्रदेश के कई शिक्षाविद, पत्रकार, समाजसेवी, कोरोना योद्धा, व्यवसायियों व आमजनों के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए उनके परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की है. दीपक प्रकाश ने अपील करते हुए कहा है कि इस संक्रमण काल में सभी को सतर्क और सुरक्षित रहने की आवश्यकता है. अपने अपने घरों पर रहकर कोरोना के इस चेन को तोड़ने में सहयोग करें.

रांची: राज्य में कोरोना संकट के बीच काम कर रहे पत्रकारों को आर्थिक सामाजिक सहायता देने की मांग तेज हो गई है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सह राज्य सरकार के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव की मांग के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद दीपक प्रकाश ने भी राज्य सरकार से पत्रकारों को सहायता देने की मांग की है.

ये भी पढ़ें- मधुपुर में जेएमएम की जीत पर मुख्यमंत्री ने जनता को दिया धन्यवाद, दूसरे राज्यों के जनादेश का किया स्वागत

सांसद दीपक प्रकाश ने कोविड-19 संक्रमण के कारण प्रदेश में कार्यरत पत्रकारों को लेकर कहा कि पत्रकार कोरोना योद्धा की भूमिका में कार्य कर रहे हैं. राज्य के पत्रकारों की लगातार मृत्यु भी हो रही है. उनकी मृत्यु पर भारतीय जनता पार्टी अपनी संवेदनाएं व्यक्त करती हैं. साथ ही झारखंड सरकार से मांग करती है कि इस महामारी में अपने प्राण गवां चुके सभी पत्रकारों के परिजनों की सामाजिक और आर्थिक सुरक्षा सुनिश्चित हो.

दीपक प्रकाश ने भाजपा से जुड़े और मार्क ऐड कंपनी के प्रोपराइटर अरुण श्रीवास्तव के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है. इसके साथ ही रांची विश्वविद्यालय के अर्थशास्त्री सह कोल्हान विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति डॉ रामप्रवेश सिंह, रांची विश्वविद्यालय के पूर्व कार्यकारी कुलपति व उर्दू साहित्य के आलोचक व कथाकार, राष्ट्रपति अवार्ड से सम्मानित प्रो शीन अख्तर और प्रदेश के कई शिक्षाविद, पत्रकार, समाजसेवी, कोरोना योद्धा, व्यवसायियों व आमजनों के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए उनके परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की है. दीपक प्रकाश ने अपील करते हुए कहा है कि इस संक्रमण काल में सभी को सतर्क और सुरक्षित रहने की आवश्यकता है. अपने अपने घरों पर रहकर कोरोना के इस चेन को तोड़ने में सहयोग करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.