रांचीः जून महीने के हर सप्ताहांत के 03 दिन यानि शुक्रवार, शनिवार और रविवार को टीकाकरण का मेगा कैंप लगाने के फैसले का असर हुआ है. इसके मद्देनजर राज्य में 11, 12 और 13 जून को मिलाकर कुल 3 लाख 32 हजार 615 लोगों को वैक्सीन लगायी गयी. शुक्रवार को 01 लाख 02 हजार 831, शनिवार को 01 लाख 08 हजार 863 लोगों को टीका लगा जबकि रविवार को यह रिकॉर्ड 01 लाख से उपर 09 हजार 136 तक पहुंच गया.
ये भी पढ़ें-कोरोना वैक्सीन लगवाने के बाद शरीर में चुंबकीय शक्ति आने का दावा, जानिए क्या है हकीकत
रविवार को टीकाकरण
रविवार 13 जून को 1,06,586 लोगों ने पहला डोज लिया जिसमें 69,400 लोग 18+ के थे जबकि 31,163 लोग 45+ और 5,354 लोग 60+ के थे. आज 53 हेल्थ केयर वर्कर और 616 फ्रंट लाइन वर्कर ने वैक्सीन का पहला डोज लिया.
राज्य में रविवार को 14,335 लोगों ने दूसरा डोज लिया, जिसमें 18+ के लोगों की संख्या 4,678 रही, जबकि 45-59 आयुवर्ग के 6,128 और 2,723 की 60+ के रहे. 143 हेल्थ केयर वर्कर और 663 फ्रंट लाइन वर्कर ने वैक्सीन का दूसरा डोज लिया. राज्य में अबतक 43 लाख 36 हजार 638 लोगों ने पहला डोज लिया है जबकि 08 लाख 01 हजार 436 लोगों ने सेकंड डोज लिया है.