रांचीः केरल में निर्धारित समय से पहले मानसून दस्तक दे चुका है और झारखंड के लोग भी मानसून की पहली बारिश का इंतजार कर रहे हैं. रांची मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक राज्य में 15 जून के आसपास मानसून की बारिश की संभावना है. इससे पहले आसमान में बादल छाये रहेंगे और लोगों को दिन-रात उमस भरी गर्मी अधिक महसूस होगी.
यह भी पढ़ेंःअगले पांच दिन मौसम शुष्क रहेगा, जानें इस हफ्ते रांची में मौसम का हाल
मौसम विज्ञान केंद्र के मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि झारखंड में 15 जून तक मानसून प्रवेश करने की संभावना है. तब तक लोगों को उमस भरी गर्मी अधिक महसूस होगी. उन्होंने कहा कि राज्य में उत्तर पश्चिम से गर्म हवा और बंगाल की खाड़ी की ओर से नमी लिए हवा आ रही है. इससे वातावरण में नमी की मात्रा बढ़ गई है, जिससे उमस अधिक उमस महसूस हो रही है.
पिछले 24 घंटों में राज्य में कई हिस्सों में हल्की और मध्यम दर्जे की बारिश हुई है. सबसे अधिक बारिश 25.0 एमएम जगन्नाथपुर में दर्ज की गई है. वहीं राज्य का सबसे गर्म जिला रामगढ़ रहा, जहां अधिकतम तापमान 43.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. मौमस वैज्ञानिक ने बताया कि 7 जून को राज्य के पूर्वी हिस्सों में गर्जन के साथ हल्की बारिश और वज्रपात की आशंका है. इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा भी चलेगी.