रांची: झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र आज से शुरू हो गया है. मानसून सत्र 22 सितंबर तक चलेगा. कोरोना संक्रमण रोकथाम को लेकर विधानसभा में पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. विधानसभा में प्रवेश से पहले माननीयों को डॉक्टर की टीम हैंड सेनेटाइजर और फेस मास्क दे रही है.
झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र आज से शुरू हो रहा है. ऐसे में झारखंड के कई मुद्दे हैं, जो इस सत्र में उठाए जाएंगे. इसमें लैंड म्यूटेशन बिल 2020, सहायक पुलिस कर्मियों को स्थाई करने की मांग, बेरोजगारी, शिक्षा, स्वास्थ्य व्यवस्था जैसे जनहित मुद्दे शामिल हैं. हालांकि इसको लेकर वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने को भी जवाब नहीं दिया. वहीं, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि कोविड-19 को मद्देनजर विधानसभा में सभी प्रकार के इंतजाम किए गए हैं ताकि इस महामारी को फैलने से रोका जा सके.