ETV Bharat / city

यूनिवर्सिटी के छात्र करेंगे मिड डे मील की निगरानी, विश्वविद्यालयों को यूजीसी ने जारी किया निर्देश - jharkhand news

मिड डे मील से संबंधित शिकायतें अक्सर मिलती रहती हैं. अब इन परेशानियों को दूर करने के लिए राज्य सरकार के उच्च शिक्षा विभाग और विश्वविद्यालय प्रबंधकों को यूजीसी ने एक निर्देश दिया है. जिससे की इस व्यवस्था में निगरानी हो सके.

ranchi news
mid day meal
author img

By

Published : Apr 11, 2022, 4:42 PM IST

रांची: स्कूलों में विद्यार्थियों को मिलने वाले मिड डे मील की निगरानी अब विश्वविद्यालय के विद्यार्थी करेंगे. राज्य सरकार के उच्च शिक्षा विभाग और रांची विश्वविद्यालय से मिली जानकारी के अनुसार यूजीसी (UGC) ने विश्वविद्यालयों को इस संबंध में निर्देश जारी कर दिया है. इस निर्देश में कहा गया है कि मिड डे मील वितरण योजना से संबंधित एक प्रैक्टिकल सब्जेक्ट विश्वविद्यालयों में रखा जाएगा. इसके तहत विश्वविद्यालयों के विद्यार्थी स्कूलों में जाकर फील्ड वर्क करेंगे. साथ ही स्कूलों में बच्चों को दी जा रही मिड डे मील की व्यवस्थाओं की निगरानी करेंगे.

इसे भी पढ़ें: स्कूलों के मध्याह्न भोजन को लेकर 252 करोड़ रुपये आवंटित, निगरानी के लिए बनाई गई कमेटी

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने जारी किए आदेश: बता दें मिड डे मील को पीएम पोषक शक्ति निर्माण योजना के रुप में तब्दील किया गया है. अब केंद्र के निर्देश पर विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने सभी विश्वविद्यालय के कुलपति, प्राचार्य और संस्थानों के निदेशक को पत्र लिखकर आदेश जारी किया है. प्रथम चरण में सभी विश्वविद्यालयों और कॉलेजों के होम साइंस एंड न्यूट्रिशन और फूड से संबंधित कोर्स करने वाले विद्यार्थी स्कूलों में चलने वाले मिड डे मील की निगरानी करेंगे. विद्यार्थियों को स्कूलों में जाकर फील्ड विजिट करना होगा. बच्चों को दी जाने वाली भोजन की गुणवत्ता और खाने में पोषण की सही मात्रा है या नहीं, इसकी पूरी रिपोर्ट भी तैयार करनी होगी.

यूजीसी ने जारी किया फॉर्मेट: विद्यार्थियों द्वारा किए गए प्रैक्टिकल और फील्ड वर्क के लिए अंक दिए जाएंगे. फील्ड विजिट के दौरान विद्यार्थियों को यह भी देखना है कि बच्चों की सेहत पर खान-पान का क्या असर पड़ रहा है. विभिन्न स्कूलों के बच्चों का हेल्थ चार्ट भी तैयार करना होगा. मिड डे मील के लिए सरकार द्वारा निर्धारित मेन्यू का पालन स्कूल प्रबंधन कर रहा है कि नहीं, इसका भी रिकॅार्ड तैयार करना होगा. यूजीसी की ओर से इसे लेकर एक फॉर्मेट भी जारी किया गया है. जिसके आधार पर विद्यार्थी रिपोर्ट तैयार करेंगे.

रांची: स्कूलों में विद्यार्थियों को मिलने वाले मिड डे मील की निगरानी अब विश्वविद्यालय के विद्यार्थी करेंगे. राज्य सरकार के उच्च शिक्षा विभाग और रांची विश्वविद्यालय से मिली जानकारी के अनुसार यूजीसी (UGC) ने विश्वविद्यालयों को इस संबंध में निर्देश जारी कर दिया है. इस निर्देश में कहा गया है कि मिड डे मील वितरण योजना से संबंधित एक प्रैक्टिकल सब्जेक्ट विश्वविद्यालयों में रखा जाएगा. इसके तहत विश्वविद्यालयों के विद्यार्थी स्कूलों में जाकर फील्ड वर्क करेंगे. साथ ही स्कूलों में बच्चों को दी जा रही मिड डे मील की व्यवस्थाओं की निगरानी करेंगे.

इसे भी पढ़ें: स्कूलों के मध्याह्न भोजन को लेकर 252 करोड़ रुपये आवंटित, निगरानी के लिए बनाई गई कमेटी

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने जारी किए आदेश: बता दें मिड डे मील को पीएम पोषक शक्ति निर्माण योजना के रुप में तब्दील किया गया है. अब केंद्र के निर्देश पर विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने सभी विश्वविद्यालय के कुलपति, प्राचार्य और संस्थानों के निदेशक को पत्र लिखकर आदेश जारी किया है. प्रथम चरण में सभी विश्वविद्यालयों और कॉलेजों के होम साइंस एंड न्यूट्रिशन और फूड से संबंधित कोर्स करने वाले विद्यार्थी स्कूलों में चलने वाले मिड डे मील की निगरानी करेंगे. विद्यार्थियों को स्कूलों में जाकर फील्ड विजिट करना होगा. बच्चों को दी जाने वाली भोजन की गुणवत्ता और खाने में पोषण की सही मात्रा है या नहीं, इसकी पूरी रिपोर्ट भी तैयार करनी होगी.

यूजीसी ने जारी किया फॉर्मेट: विद्यार्थियों द्वारा किए गए प्रैक्टिकल और फील्ड वर्क के लिए अंक दिए जाएंगे. फील्ड विजिट के दौरान विद्यार्थियों को यह भी देखना है कि बच्चों की सेहत पर खान-पान का क्या असर पड़ रहा है. विभिन्न स्कूलों के बच्चों का हेल्थ चार्ट भी तैयार करना होगा. मिड डे मील के लिए सरकार द्वारा निर्धारित मेन्यू का पालन स्कूल प्रबंधन कर रहा है कि नहीं, इसका भी रिकॅार्ड तैयार करना होगा. यूजीसी की ओर से इसे लेकर एक फॉर्मेट भी जारी किया गया है. जिसके आधार पर विद्यार्थी रिपोर्ट तैयार करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.