रांची: नामकुम थाना क्षेत्र में एक 14 वर्षीय नाबालिग छात्रा के साथ गैंगरेप का सनसनीखेज मामला सामने आया है. शनिवार की देर रात इस वारदात को अंजाम दिया गया. वहीं मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को धर दबोचा है.
ये भी पढ़ें- SPECIAL: स्पर्श और सहयोग के बिना कैसे कटेगी इनकी जिंदगी, कोरोना ने छीना सहारा
घर पहुंचा हुआ फरार
वारदात के बाद छात्रा के आरोपी दोस्त ने ही उसे उसके घर के पास पहुंचाया और उसके बाद दोनों फरार हो गए. घर पहुंचने के बाद काफी देर तक छात्रा ने अपने परिजनों को कुछ नहीं बताया. लेकिन देर रात जब उससे रहा नहीं गया, तब उसने अपने परिजनों को सारी बात बताई. जिसके बाद मामला थाने पहुंचा. पुलिस ने नाबालिग छात्रा का मेडिकल जांच करवाया है, जिसमें दुष्कर्म की पुष्टि हुई है.
ये भी पढ़ें- सिमडेगा में कोरोना विस्फोट, मिले 34 नए मामले, संक्रमित मरीजों की संख्या पहुंची 98
दोनों गिरफ्तार
अहले सुबह जैसे ही नामकुम पुलिस को मामले की जानकारी हुई थाना प्रभारी प्रवीण कुमार ने तुरंत एक टीम का गठन कर दोनों आरोपी युवकों की तलाश में लगा दिया. आखिरकार उन्हें सफलता मिली और दोनों युवकों को नामकुम के पास ही एक जंगल से धर दबोचा गया. दोनों रांची छोड़कर फरार होने वाले थे, लेकिन इससे पहले ही उन्हें दबोच लिया गया.