ETV Bharat / city

नाबालिग के साथ दुष्कर्म, आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे - नाबालिग के साथ दुष्कर्म

रांची के लापुंग थाना क्षेत्र की 13 वर्षीय नाबालिग छात्रा के साथ 22 वर्षीय युवक ने दुष्कर्म किया. फिलहाल आरोपी को पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

crime in Ranchi, Ranchi Police, Lapung Police Station Ranchi, Today's news of Jharkhand, रांची में अपराध, रांची पुलिस, लापुंग थाना रांची, झारखंड की आज की खबरें
गिरफ्त में आरोपी
author img

By

Published : Dec 21, 2019, 11:38 AM IST

रांची: लापुंग थाना क्षेत्र की 13 वर्षीय नाबालिग छठी कक्षा की छात्रा के साथ 22 वर्षीय युवक ने दुष्कर्म किया. घटना के बाद पीड़ित बेहोश हो गई. दूसरे दिन होश आने पर घर पहुंची और मामले की जानकारी परिजनों को दी.

शाम में किया अगवा
थाना प्रभारी जगलाल मुंडा ने बताया कि नाबालिग बकरी चराने गांव के जंगल की ओर गई थी. जब शाम में घर नहीं लौटी तो परिजनों ने खोजबीन की. लेकिन कुछ पता नहीं चल सका. दूसरे दिन 11 बजे होश आने पर बच्ची घर पहुंची और बताया कि गांव के ही बिरसा लोहरा ने उसे डरा धमका कर खलियान में ले गया और कई बार रात में दुष्कर्म करता रहा. जिससे वह बेहोश हो गई.

ये भी पढ़ें- इस गांव के लोगों ने 40 साल पहले ही प्लास्टिक के खतरे को पहचाना, आज पेश कर रहे मिसाल

पुलिस कर रही जांच
थाना प्रभारी जगलाल मुंडा ने आरोपी बिरसा लोहरा को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

रांची: लापुंग थाना क्षेत्र की 13 वर्षीय नाबालिग छठी कक्षा की छात्रा के साथ 22 वर्षीय युवक ने दुष्कर्म किया. घटना के बाद पीड़ित बेहोश हो गई. दूसरे दिन होश आने पर घर पहुंची और मामले की जानकारी परिजनों को दी.

शाम में किया अगवा
थाना प्रभारी जगलाल मुंडा ने बताया कि नाबालिग बकरी चराने गांव के जंगल की ओर गई थी. जब शाम में घर नहीं लौटी तो परिजनों ने खोजबीन की. लेकिन कुछ पता नहीं चल सका. दूसरे दिन 11 बजे होश आने पर बच्ची घर पहुंची और बताया कि गांव के ही बिरसा लोहरा ने उसे डरा धमका कर खलियान में ले गया और कई बार रात में दुष्कर्म करता रहा. जिससे वह बेहोश हो गई.

ये भी पढ़ें- इस गांव के लोगों ने 40 साल पहले ही प्लास्टिक के खतरे को पहचाना, आज पेश कर रहे मिसाल

पुलिस कर रही जांच
थाना प्रभारी जगलाल मुंडा ने आरोपी बिरसा लोहरा को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

Intro:राँची,
लापुंग थाना के रामटोली गांव की 13बर्षीय नाबालिग छठी कक्षा की छात्रा के साथ 22 वर्षीय युवक ने बलात्कार किया,पीड़ित बेहोश हो गई,दूसरे दिन होश आने पर घर पहुंची परिजन को बतायी।

थाना प्रभारी जगलाल मुंडा ने बताया कि नाबालिक भैस बकरी चराने गांव के जंगल की ओर गई थी,जब शाम में घर नहीं आयी तो परिजन खोजने गये,जानवर मिले बच्ची नहीं मिली।

दूसरे दिन 11बजे होश आने पर बच्ची घर आयी बताया कि गाँव का विरसा लोहरा ङरा धमका कर कब्जे में लिया खलियान में ले जाकर रात भर में कई बार बलात्कार किया, जिससे बच्चे बेहोश हो गई ,दूसरे दिन11:00 बजे दिन में होश आने पर घर आकर घटना के बारे में परिजन को बतायी।

घटना के संदर्भ में पीड़िता की मां द्वारा लापुंग थाना में कांड संख्या 43/2019'भादवी 376, 5(एल),6पोक्सो एक्ट के तहद दर्ज कराई है।

थाना प्रभारी जगलाल मुंडा ने आरोपी बिरसा लोहरा को गिरफ्तार कर लिया है आज जेल भेजेगी,वही नबालिक की मेडिकल जॉच व 164के बयान के लिये रॉची भेज दी है।
विजवल-Body:NoConclusion:No
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.