ETV Bharat / city

झारखंड में बीमा और पेंशन योजना से जुड़ेंगे मनरेगा मजदूर, आर्थिक स्थिति में होगी सुधार - झारखंड मनरेगा मजदूर समाचार

मनरेगा मजदूरों (MNREGA Worker) को अब रोजगार के साथ-साथ सरकार के कई बीमा योजनाओं का भी लाभ मिलेगा. ग्रामीण विकास विभाग के सचिव ने सभी उप विकास आयुक्त को निर्देश दिया है कि इन मजदूरों और उनके परिवार को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए उन्हें केंद्र सरकार की पेंशन और बीमा योजनाओं से जोड़ने के लिए अभियान चलाया जाए.

ETV Bharat
मनरेगा मजदूरों को मिलेगा लाभ
author img

By

Published : Nov 9, 2021, 7:47 PM IST

रांची: झारखंड में मनरेगा मजदूरों (MNREGA Worker) को अब रोजगार के साथ-साथ सरकार की विभिन्न बीमा योजना और पेंशन संबंधी योजनाओं का भी लाभ मिलेगा. इस संबंध में ग्रामीण विकास विभाग ने सभी जिलों के उप विकास आयुक्त को पत्र के माध्यम से दिशा निर्देश जारी किया है.

इसे भी पढे़ं: मनरेगा आयुक्त ने सभी डीडीसी को लिखा पत्र, हर गांव में पांच से छह योजनाओं के क्रियान्वयन का निर्देश



ग्रामीण विकास विभाग के सचिव मनीष रंजन ने सभी जिलों के उप विकास आयुक्त को निर्देश दिया है कि मनरेगा मजदूरों और उनके परिवार को आर्थिक रूप से सुदृढ़ करने के लिए उन्हें केंद्र सरकार की पेंशन और बीमा योजनाओं से जोड़ने का अभियान चलाया जाए. विभाग ने निर्देश दिया है कि राज्य में 100 दिन के रोजगार देने के साथ-साथ इन मजदूरों को अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना और प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना से जुड़ने के लिए विभिन्न स्तरों पर जन जागरूकता कार्यक्रम चलाया जाए. साथ ही निर्देश दिया है कि प्रवासी मजदूरों को उन्हीं के गांव में रोजगार मिले यह सुनिश्चित किया जाए.

मनरेगा मजदूरों की आर्थिक स्थिति होगी मजबूत


मनीष रंजन ने कहा कि जीविका भी जीवन भी के मंत्र पर सरकार सभी मनरेगा मजदूरों के आर्थिक सुदृढ़ीकरण की दिशा में काम कर रही है. वर्तमान में प्रदेश के विभिन्न जिलों में 41 लाख 63 हजार 806 मजदूर कार्यरत हैं.



मनरेगा मजदूरों के साथ खड़ी है सरकार

राज्य सरकार मनरेगा मजदूरों के साथ खड़ी है. यही कारण है कि काम के दौरान या दुर्घटना में मृत्यु होने या घायल होने वाले मनरेगा मजदूरों को सरकार अनुग्रह राशि के रूप में क्रमशः 75000 और 37500 रुपये देती है. इस योजना का लाभ अब तक राज्य के मजदूरों के आश्रितों को मिल रहा है. इनमें सबसे अधिक लातेहार जिले के मजदूर के आश्रितों को मिला है. यहां 17 मजदूर के आश्रितों को अनुग्रह राशि के रूप में लाभ दिए गए हैं. वही दूसरे नंबर पर गिरिडीह और तीसरे नंबर पर चतरा जिला शामिल है.

इसे भी पढे़ं: मनरेगा मजदूरों के खाते में हेमंत सरकार ने डाले 350 करोड़ रुपये, बकाया था मजदूरों का पैसा

इन जिलों में आश्रितों को मिली सरकारी मदद

गिरिडीह में अब तक 10 और चतरा में 8 मनरेगा मजदूर के परिजनों को अनुग्रह राशि दी गई है. इसी तरह सिमडेगा में एक, खूंटी में तीन, देवघर में तीन, गोड्डा में दो, रामगढ़ में एक, पलामू में दो, लोहरदगा में एक, गुमला में 6, रांची में 6, धनबाद में दो और कोडरमा में एक मनरेगा मजदूर की मृत्यु के बाद उनके आश्रित को सरकार के स्तर पर 75000 रुपये का आर्थिक सहयोग किया गया है.

रांची: झारखंड में मनरेगा मजदूरों (MNREGA Worker) को अब रोजगार के साथ-साथ सरकार की विभिन्न बीमा योजना और पेंशन संबंधी योजनाओं का भी लाभ मिलेगा. इस संबंध में ग्रामीण विकास विभाग ने सभी जिलों के उप विकास आयुक्त को पत्र के माध्यम से दिशा निर्देश जारी किया है.

इसे भी पढे़ं: मनरेगा आयुक्त ने सभी डीडीसी को लिखा पत्र, हर गांव में पांच से छह योजनाओं के क्रियान्वयन का निर्देश



ग्रामीण विकास विभाग के सचिव मनीष रंजन ने सभी जिलों के उप विकास आयुक्त को निर्देश दिया है कि मनरेगा मजदूरों और उनके परिवार को आर्थिक रूप से सुदृढ़ करने के लिए उन्हें केंद्र सरकार की पेंशन और बीमा योजनाओं से जोड़ने का अभियान चलाया जाए. विभाग ने निर्देश दिया है कि राज्य में 100 दिन के रोजगार देने के साथ-साथ इन मजदूरों को अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना और प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना से जुड़ने के लिए विभिन्न स्तरों पर जन जागरूकता कार्यक्रम चलाया जाए. साथ ही निर्देश दिया है कि प्रवासी मजदूरों को उन्हीं के गांव में रोजगार मिले यह सुनिश्चित किया जाए.

मनरेगा मजदूरों की आर्थिक स्थिति होगी मजबूत


मनीष रंजन ने कहा कि जीविका भी जीवन भी के मंत्र पर सरकार सभी मनरेगा मजदूरों के आर्थिक सुदृढ़ीकरण की दिशा में काम कर रही है. वर्तमान में प्रदेश के विभिन्न जिलों में 41 लाख 63 हजार 806 मजदूर कार्यरत हैं.



मनरेगा मजदूरों के साथ खड़ी है सरकार

राज्य सरकार मनरेगा मजदूरों के साथ खड़ी है. यही कारण है कि काम के दौरान या दुर्घटना में मृत्यु होने या घायल होने वाले मनरेगा मजदूरों को सरकार अनुग्रह राशि के रूप में क्रमशः 75000 और 37500 रुपये देती है. इस योजना का लाभ अब तक राज्य के मजदूरों के आश्रितों को मिल रहा है. इनमें सबसे अधिक लातेहार जिले के मजदूर के आश्रितों को मिला है. यहां 17 मजदूर के आश्रितों को अनुग्रह राशि के रूप में लाभ दिए गए हैं. वही दूसरे नंबर पर गिरिडीह और तीसरे नंबर पर चतरा जिला शामिल है.

इसे भी पढे़ं: मनरेगा मजदूरों के खाते में हेमंत सरकार ने डाले 350 करोड़ रुपये, बकाया था मजदूरों का पैसा

इन जिलों में आश्रितों को मिली सरकारी मदद

गिरिडीह में अब तक 10 और चतरा में 8 मनरेगा मजदूर के परिजनों को अनुग्रह राशि दी गई है. इसी तरह सिमडेगा में एक, खूंटी में तीन, देवघर में तीन, गोड्डा में दो, रामगढ़ में एक, पलामू में दो, लोहरदगा में एक, गुमला में 6, रांची में 6, धनबाद में दो और कोडरमा में एक मनरेगा मजदूर की मृत्यु के बाद उनके आश्रित को सरकार के स्तर पर 75000 रुपये का आर्थिक सहयोग किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.