ETV Bharat / city

विधायक सीता सोरेन राज्यपाल से करेंगी मुलाकात, कयासों का बाजार गर्म - जेएमएम विधायक

झामुमो विधायक सीता सोरेन आज राज्यपाल से मिलेंगी. इस मुलाकात को लेकर कई तरह की बातें की जा रही हैं. कोई यह कह रहा है कि शायदा वो सरकार को अस्थिर करना चाह रही हैं. हालांकि इसका उनके पीए ने खंडन किया है. वहीं ईटीवी भारत को जो जानकारी मिली है वो यह है कि सीता सोरेन आम्रपाली प्रोजेक्ट को लेकर राज्यपाल से मिलने वाली हैं.

विधायक सीता सोरेन राज्यपाल से करेंगी मुलाकात
विधायक सीता सोरेन राज्यपाल से करेंगी मुलाकात
author img

By

Published : Apr 1, 2022, 9:25 AM IST

रांचीः दुमका के जामा से झामुमो की विधायक और गुरुजी की पुत्र वधू सीता सोरेन आज राज्यपाल रमेश बैस से मुलाकात करने वाली हैं. उन्हें मुलाकात के लिए दोपहर 2:00 बजे का समय मिला है. इसको लेकर कयासों का बाजार गर्म है. अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि सीता सोरेन आज राज्यपाल रमेश बैस से किस बात को लेकर मुलाकात करने वाली है. ईटीवी भारत को मिली जानकारी के मुताबिक सीता सोरेन आज राज्यपाल को आम्रपाली प्रोजेक्ट के मसले पर ज्ञापन देने वाली हैं. सीता सोरेन का मानना है कि आम्रपाली प्रोजेक्ट के तहत वन भूमि क्षेत्र में अवैध माइनिंग और ट्रांसपोर्टेशन हो रहा है. इस मसले को विधानसभा में भी उठाया जा चुका है. लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. यही वजह है कि बार-बार उन्हें इस मुद्दे को अलग-अलग प्लेटफार्म पर उठाना पड़ रहा है. आपको बता दें कि पिछले साल शीतकालीन सत्र के दौरान भी इसी विषय को लेकर सीता सोरेन विधानसभा के पोर्टिको में धरना पर बैठी थीं.

ये भी पढ़ेंः देवर की सरकार के खिलाफ भाभी का धरना, बीजेपी ने बताया नौटंकी

इस बीच सीता सोरेन के सरकार विरोधी स्टैंड को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. चर्चा इस बात को लेकर भी हो रही है कि सीता सोरेन कहीं न कहीं सरकार को अस्थिर करना चाह रही हैं. इस मसले पर ईटीवी भारत की टीम ने सीता सोरेन से संपर्क करने की कोशिश की. हालांकि उनसे बात नहीं हो पाई लेकिन उनके पीए ने बताया कि सरकार को अस्थिर करने की किसी तरह की साजिश विधायक सीता सोरेन की तरफ से नहीं हो रही है. वह हर मोर्चे पर सरकार के साथ खड़ी हैं. उन्होंने बताया कि पार्टी के ही कुछ लोग उनके खिलाफ झूठा दुष्प्रचार कर रहे हैं.

पिछले दिनों बजट सत्र के दौरान सीता सोरेन हाथ में तख्ती लेकर सरकार के खिलाफ धरना पर बैठ गई थी. उनका आरोप था कि सीसीएल के अम्रपाली प्रोजेक्ट में वन भूमि पर ट्रांसपोर्टेशन हो रहा है. तब भाजपा ने इसे नौटंकी करार दिया था. इन कयासों के बीच गौर करने वाली बात यह है कि अक्टूबर 2021 से उनकी राजनीतिक सक्रियता बढ़ी है. पिछले साल विजयादशमी के दिन उन्होंने अपने पति के नाम पर दुर्गा सोरेन सेना का गठन कर पारिवारिक राजनीति में अपनी पैठ जमाने का संकेत दिया था. इस सेना के गठन के जरिए उन्होंने अपनी दोनों बेटियों राजश्री सोरेन और जयश्री श्री सोरेन को उत्तराधिकारी के रूप में प्रोजेक्ट किया था. उसके बाद से ही सीता सोरेन हर छोटे बड़े मसलों को लेकर सवाल खड़े करते आ रही हैं. वह सोशल मीडिया पर बेहद सक्रिय हैं.

रांचीः दुमका के जामा से झामुमो की विधायक और गुरुजी की पुत्र वधू सीता सोरेन आज राज्यपाल रमेश बैस से मुलाकात करने वाली हैं. उन्हें मुलाकात के लिए दोपहर 2:00 बजे का समय मिला है. इसको लेकर कयासों का बाजार गर्म है. अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि सीता सोरेन आज राज्यपाल रमेश बैस से किस बात को लेकर मुलाकात करने वाली है. ईटीवी भारत को मिली जानकारी के मुताबिक सीता सोरेन आज राज्यपाल को आम्रपाली प्रोजेक्ट के मसले पर ज्ञापन देने वाली हैं. सीता सोरेन का मानना है कि आम्रपाली प्रोजेक्ट के तहत वन भूमि क्षेत्र में अवैध माइनिंग और ट्रांसपोर्टेशन हो रहा है. इस मसले को विधानसभा में भी उठाया जा चुका है. लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. यही वजह है कि बार-बार उन्हें इस मुद्दे को अलग-अलग प्लेटफार्म पर उठाना पड़ रहा है. आपको बता दें कि पिछले साल शीतकालीन सत्र के दौरान भी इसी विषय को लेकर सीता सोरेन विधानसभा के पोर्टिको में धरना पर बैठी थीं.

ये भी पढ़ेंः देवर की सरकार के खिलाफ भाभी का धरना, बीजेपी ने बताया नौटंकी

इस बीच सीता सोरेन के सरकार विरोधी स्टैंड को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. चर्चा इस बात को लेकर भी हो रही है कि सीता सोरेन कहीं न कहीं सरकार को अस्थिर करना चाह रही हैं. इस मसले पर ईटीवी भारत की टीम ने सीता सोरेन से संपर्क करने की कोशिश की. हालांकि उनसे बात नहीं हो पाई लेकिन उनके पीए ने बताया कि सरकार को अस्थिर करने की किसी तरह की साजिश विधायक सीता सोरेन की तरफ से नहीं हो रही है. वह हर मोर्चे पर सरकार के साथ खड़ी हैं. उन्होंने बताया कि पार्टी के ही कुछ लोग उनके खिलाफ झूठा दुष्प्रचार कर रहे हैं.

पिछले दिनों बजट सत्र के दौरान सीता सोरेन हाथ में तख्ती लेकर सरकार के खिलाफ धरना पर बैठ गई थी. उनका आरोप था कि सीसीएल के अम्रपाली प्रोजेक्ट में वन भूमि पर ट्रांसपोर्टेशन हो रहा है. तब भाजपा ने इसे नौटंकी करार दिया था. इन कयासों के बीच गौर करने वाली बात यह है कि अक्टूबर 2021 से उनकी राजनीतिक सक्रियता बढ़ी है. पिछले साल विजयादशमी के दिन उन्होंने अपने पति के नाम पर दुर्गा सोरेन सेना का गठन कर पारिवारिक राजनीति में अपनी पैठ जमाने का संकेत दिया था. इस सेना के गठन के जरिए उन्होंने अपनी दोनों बेटियों राजश्री सोरेन और जयश्री श्री सोरेन को उत्तराधिकारी के रूप में प्रोजेक्ट किया था. उसके बाद से ही सीता सोरेन हर छोटे बड़े मसलों को लेकर सवाल खड़े करते आ रही हैं. वह सोशल मीडिया पर बेहद सक्रिय हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.