रांची: पेयजल स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने शुक्रवार को राज्यपाल रमेश बैस से मुलाकात की. करीब आधे घंटे की मुलाकात को मिथिलेश ठाकुर ने औपचारिक बताया. उन्होंने कहा कि इस मुलाकात दौरान उन्होंने अपने मंत्रालय के विकास कार्यों की जानकारी राज्यपाल को दी. पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने राष्ट्रपित चुनाव में जेएमएम के द्रौपदी मुर्मू को समर्थन देने पर भी अपनी बात रखी.
ये भी पढ़ें: राष्ट्रपति चुनाव को लेकर तैयारी पूरी, जानिए मतदान के वक्त क्या बरती जाती है सावधानी
राज्यपाल रमेश बैस से मुलाकात के बाद पेयजल स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि गढ़वा क्षेत्र में एक मल्टी परपस एग्जामिनेशन हॉल बन कर पूरी तरह से तैयार है. जिसका नामांकरण पूर्व स्वतंत्रता सेनानी यदुवंश सहाय और अमिय कुमार घोष के नाम देने का सुझाव दिया गया है. मंत्री मिथलेश ठाकुर के सुझाव को सुनकर राज्यपाल रमेश बैस ने आश्वासन दिया है कि इस पर ध्यान दिया जाएगा.
वहीं, मिथिलेश ठाकुर ने जेएमएम के राष्ट्रपति चुनाव में एनडीए उम्मीदवार द्रोपदी मुर्मू के समर्थन की घोषणा पर कहा कि कांग्रेस से उनका गठबंधन राज्य में सरकार चलाने को लेकर है. सरकार चलाने में हम साथ हैं, लेकिन राष्ट्रपति चुनाव में समर्थन किसे देना है उनकी हमारी पार्टी का निर्णय होगा. उन्होंने बताया कि पहली बार आदिवासी महिला को राष्ट्रपति बनाने की बात कही गई है, ऐसे में उनकी पार्टी के सुप्रीमो शिबू सोरेन ने यह फैसला लिया गया है कि द्रोपदी मुर्मू को समर्थन दिया जाएगा और यह फैसला सभी विधायकों के लिए सर्वमान्य है.
वहीं, उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस के साथ सरकार चलाने पर समझौता है. आने वाले समय में भी जनता की अपेक्षाओं को पूरा करते हुए अच्छी तरह से सरकार चलती रहेगी. राष्ट्रपति चुनाव में द्रोपदी मुर्मू को समर्थन देने से सरकार पर कोई असर नहीं पड़ेगा.