रांची: हेमंत सरकार मंत्री पद मिलने के बाद पहली बार आरजेडी प्रदेश कार्यालय में सत्यानंद भोक्ता ने आरजेडी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. मंत्री सत्यानंद भोक्ता से ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए विकास को लेकर अपनी प्राथमिकताएं भी बताई.
जल्द भरे जाएंगे रिक्त पद
हेमंत सोरेन के सरकार में मंत्री बने सत्यानंद भोक्ता ने कहा कि 2020 विकास वर्ष होगा. झारखंड में रिक्त पदों को जल्द से जल्द भरने का काम किया जाएगा इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जिस तरह से झारखंड की जनता ने महागठबंधन को अपना जनाधार दिया है उनकी आकांक्षा पर सरकार खरा उतरेगी.
ये भी पढ़ें- CM हेमंत सोरेन ने प्रोजेक्ट बिल्डिंग में मौजूद कर्मचारियों से की मुलाकात, कहा-किसी के साथ नहीं होगा भेदभाव
कॉमन मिनिमम प्रोग्राम के तहत होगा काम
सत्यानंद भोक्ता ने कहा कि 16 वर्ष झारखंड में बीजेपी का शासन रहा है लेकिन विकास 16 कदम भी नहीं चल पाया. उन्होंने कहा कि जिस तरह से झारखंड में बीजेपी का हाल हुआ है वही हाल बिहार में भी होगा. हमारी सरकार झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस और आरजेडी के तहत कॉमन मिनिमम प्रोग्राम के तहत विकास को लेकर कार्य करेगी. हमारा शिक्षा, स्वास्थ्य पर विशेष जोर रहेगा.