रांची: राजधानी रांची के लालपुर चौक के पास एक निजी शिक्षण संस्थान के उद्घाटन के मौके पर सूबे के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो पहुंचे. इस दौरान उन्होंने विद्यार्थियों को विभिन्न परीक्षाओं को लेकर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि विद्यार्थी बेहतर तरीके से पठन-पाठन करें. सरकार प्राथमिक शिक्षा से लेकर उच्च शिक्षा की दिशा में भी बेहतर हो इसे लेकर प्रयासरत है.
एक्शन मोड में हैं शिक्षा मंत्री
बता दें कि जबसे हेमंत सरकार में शिक्षा मंत्री के पद पर जगरनाथ महतो ने शपथ ली है उसी समय से वे काफी एक्शन मोड में दिख रहे हैं. अचानक ही किसी स्कूल का औचक निरीक्षण करने पहुंच रहे हैं. साथ ही अधिकारियों को बेहतर शिक्षा व्यवस्था हो इसे लेकर फटकार भी लगा रहे हैं.
ये भी पढ़ें- झारखंड BJP में जल्द मचेगा घमासान: प्रणव झा
'राज्य सरकार की शिक्षा विभाग प्रयासरत'
इसी कड़ी में शिक्षा मंत्री राजधानी रांची के लालपुर स्थित एक निजी शिक्षण संस्थान के उद्घाटन के मौके पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने तमाम विद्यार्थियों को शुभकामना देते हुए कहा कि उच्च शिक्षा के लिए भी राज्य सरकार बेहतर काम करेगी. आने वाले दिनों में प्राथमिक और उच्च शिक्षा में बेहतर व्यवस्था विद्यार्थियों को मिलेगा. इसे लेकर राज्य सरकार की शिक्षा विभाग प्रयासरत है.