रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के नतीजे आने के बाद विधायक दल की बैठक आज प्रदेश कांग्रेस भवन में बुलाई गयी है. इस बैठक में पार्टी के 16 नवनिर्वाचित विधायकों के साथ पार्टी के प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर, ऑब्जर्वर तारिक अनवर, मल्लू भट्टी विक्रमार्का, अजय शर्मा तथा केशव महतो कमलेश उपस्थित रहेंगे.
हमने जनता का ख्याल रखा, इसलिए हमें मिला आशीर्वादः रामेश्वर उरांव
कांग्रेस के लोहरदगा से विधायक और वित्त मंत्री ने नवनिर्वाचित विधायक दल की बैठक से पहले कहा कि सरकार के पांच साल के काम को देखकर जनता ने फिर से हमें मौका दिया है. यह सच्चाई है कि हमारी जनकल्याणकारी योजनाओं की वजह से वित्तीय लोड बढ़ेगा लेकिन हम रेवेन्यू बढ़ाएंगे और केंद्र के पास से अपनी बकाया राशि की मांग करेंगे. रामेश्वर उरांव ने कहा कि हम इस अवसर केवल इतना कहेंगे कि हमारी सरकार ने राज्य की जरूरतमंद जनता का ध्यान रखा और जनता ने भी हमें भरपूर आशीर्वाद दिया जिसके कारण हम राज्य में दोबारा सरकार बना रहे हैं.
विधायक दल के नेता पर भी होगी चर्चाः राजेश ठाकुर
कांग्रेस विधायक दल की बैठक को लेकर पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि विधानसभा चुनाव के बाद की एक प्रक्रिया है जिसके तहत आज नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक बुलाई गई है. उन्होंने कहा कि आज की बैठक में विधायक दल के नेता के नाम पर भी चर्चा की जाएगी.
यह जनता की जीतः भूषण बाड़ा
सिमडेगा से कांग्रेस विधायक भूषण बाड़ा ने कहा कि यह जनता की जीत है और कांग्रेस ने जिस तरह से जनता पर अपना भरोसा जताया है, जनता ने उस भरोसे को पूर्ण रूप से निभाया भी है.
ये भी पढ़ें:
झारखंड चुनाव में दल बदलुओं की बल्ले-बल्ले, जानिए कितनों को मिली जीत
झारखंड चुनाव में कई दिग्गजों ने गंवाई कुर्सी, सीता और गीता फिर फेल! जानें, किसने किया खेल