रांची: लॉकडाउन के दौरान बाहर फंसे मजदूरों को लाने का सिलसिला लगातार जारी है. इसी के मद्देनजर रविवार की सुबह भी विमान से 180 प्रवासी मजदूरों को रांची लाया गया. सभी मजदूर लॉकडाउन के दौरान मुंबई में फंसे हुए थे. जिसको सरकार ने विमान सेवा के माध्यम से झारखंड लाने का काम किया.
'राज्य सरकार को धन्यवाद'
बता दें कि सभी मजदूरों को रांची लाने के बाद बस के माध्यम से अपने-अपने जिले के लिए रवाना किया गया. एयर एशिया की विमान से सभी मजदूर रांची पहुंचे. मजदूरों ने रांची पहुंचने के बाद राज्य सरकार को धन्यवाद दिया.
ये भी पढ़ें- तेजी से कोरोना को मात दे रहा है गढ़वा, 59 में 50 मरीज हुए ठीक
जारी रहेगा काम
वहीं, राज्य सरकार ने यह स्पष्ट किया है कि जो भी मजदूर विषम इलाके में फंसे हुए हैं, उन मजदूरों को विमान सेवा के माध्यम से लगातार लाने का काम किया जा रहा है और आगे भी यह कार्य जारी रहेगा.