रांची: झारखण्ड कांग्रेस के विधायक दल के नेता का चुनाव स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष टीएस सिंह देव करेंगे. हालांकि, आलमगीर आलम और राजेंद्र सिंह का नाम विधायक दल के नेता के रूप में सबसे आगे चल रहा है.
झारखंड कांग्रेस की विधायक दल के नेता के चुनाव के लिए देर शाम कांग्रेस स्टेट हेड क्वार्टर में मंगलवार को बैठक होनी है. जिसमें स्क्रीनिंग कमिटी के अध्यक्ष टीएस सिंह देव भी शामिल होंगे जो विधायक दल के नेता का चुनाव करेंगे. फिलहाल, कांग्रेस स्टेट हेड क्वार्टर में झारखंड प्रभारी आरपीएन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव समेत पार्टी विधायकों के साथ आगे की रणनीति पर मंथन कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें - जमशेदपुर में सजा क्रिसमस का बाजार, सांता क्लॉस के मुखौटे लोगों की पहली पसंद
प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष और जामताड़ा से विधायक इरफान अंसारी ने कहा है कि स्क्रीनिंग कमिटी के अध्यक्ष के आने के बाद बैठक होगी और उसमें विधायक दल के नेता का चुनाव किया जाएगा. वहीं उन्होंने कहा कि जिस तरह से पिछले 5 सालों में बीजेपी की सरकार ने जन विरोधी नीति के तहत लोगों को परेशान किया है. उसका हर हाल में बदला लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि सरकार के क्रियाकलाप की जांच भी करवाई जाएगी.