रांचीः दुर्गा पूजा के दौरान शहर में साफ-सफाई की व्यवस्था का जायजा रविवार को मेयर आशा लकड़ा ने लिया. इस दौरान उन्होंने सफाई का काम कर रही कंपनियों के पदाधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि सफाई कंपनियों के आने पर लोगों को ज्यादा सुविधा मिलने की उम्मीद रहती है. लेकिन उस उम्मीद पर सफाई कंपनियां खरी नहीं उतरी है
इसे भी पढ़ें- पर्व-त्योहार में रांची वासियों को मुहैया होगा स्वच्छ वातावरण, RMC ने बनाया ये प्लान
दशहरा, दिवाली, छठ पूजा और सोहराय को लेकर शहर के लोगों को बेहतर सफाई व्यवस्था मुहैया कराई जा सके. इसको लेकर रांची नगर निगम गंभीर दिख रही है. इस बाबत बैठक कर कई निर्णय भी लिए गए हैं. उसे धरातल पर उतारने के लिए काम भी शुरू हो गया है. सफाई व्यवस्था को लेकर दिए गए निर्देशों पर काम हो रहा है या नहीं, इसका निरीक्षण मेयर ने किया है.
इस दौरान मेयर ने शहर के विभिन्न इलाकों में साफ-सफाई का जायजा लिया. साथ ही कई पूजा पंडालों में निगमसंगत की जा रही व्यवस्था की जानकारी ली. दुर्गा पूजा में विसर्जन और फिर छठ पूजा को लेकर निगम क्षेत्र के जलाशयों का भी निरीक्षण कर साफ सफाई के विशेष निर्देश दिए हैं. मेयर आशा लकड़ा ने निरीक्षण के दौरान कहा कि रांची नगर निगम के सुपरवाइजर और सफाईकर्मी बेहतर काम रहे हैं.
लेकिन सफाई की जिम्मेदारी दी गई कंपनी सीडीसी के द्वारा सही तरीके से काम नहीं किया जा रहा है, उन्हें कचरा कलेक्शन पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए है. वहीं उन्होंने कहा कि सफाई के लिए जिम्मेदार दूसरी कंपनी जोंटा को उनके काम के लिए टाइमलाइन दिया गया था. लेकिन उनके द्वारा कोई काम नहीं किया गया है. ऐसे में एक बार फिर उन्हें समय दिया गया है ताकि वह अपना काम पूरा कर सके और रांची वासियों को सुविधाएं मुहैया हो सके. साथ ही उन्होंने त्यौहार के मौसम को ध्यान में रखते हुए दिन की जगह रात में सफाई अभियान पर काम करने पर जोर दिया है.