रांची: उत्तर भारत में ठंड ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है तो वहीं झारखंड में भी धुंध और कोहरे के कारण आम जनजीवन परेशान और हलकान है. धुंध और कोहरे के कारण से ट्रेन परिचालन पर भी काफी असर पड़ा है. ट्रेनों के आवागमन में काफी दिक्कतें हो रही हैं. रांची रेल मंडल की चार ट्रेनें 29 दिसंबर को देरी से गंतव्य तक पहुंची.
चार ट्रेनें हुई लेट लतीफी की शिकार
- ट्रेन संख्या 12826 आनंद विहार रांची संपर्क क्रांति एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 6 घंटा देर से संचालित हो रही है.
- ट्रेन संख्या 18623 इस्लामपुर हटिया एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 6 घंटा देरी से परिचालित हो रही है.
- ट्रेन संख्या 18102 जम्मू तवी टाटा एक्सप्रेस जो कि मुरी होकर गुजरती है. अपने निर्धारित समय से 7 घंटा देरी से परिचालित हो रही है.
- वहीं ट्रेन संख्या 12454 न्यू दिल्ली रांची राजधानी एक्सप्रेस निर्धारित समय से 2 घंटा लेट से चल रही है.
ये भी देखें- मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राष्ट्रपिता के चरणों में अर्पित किए फुल, संभाला मंत्रालय का कामकाज
हालांकि किसी भी तरह की दुर्घटना न हो इसे लेकर रेल मंडल ने काफी सतर्कता बरती जा रही है. ट्रेनों की समय सारणी और देरी के कारण आम यात्रियों को भी कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.