रांचीः वैसे तो राजधानी में इस विकट परिस्थिति में गरीबों को मदद पहुंचने के लिए कई हाथ आगे बढ़ रहे हैं. समय-समय पर विभिन्न सामाजिक संगठनों के साथ-साथ कई लोग आगे आकर गरीबों को भोजन सामग्रियों के अलावा समय-समय पर भोजन भी मुहैया करवा रहे हैं. इसी कड़ी में राजधानी रांची के सेवा सदन के पास महेश्वरी सभा की ओर से प्रत्येक दिन हजारों लोगों के बीच भोजन पका कर वितरण किया जाता है. सबसे खास बात यह है कि पहले चरण के लॉकडाउन के पहले दिन से ही यहां सोशल डिस्टेंसिंग पूरी तरह मेंटेन करते हुए लोगों के बीच भोजन बांटे जा रहे हैं .
सुबह शाम खिलाया जाता है खाना
सेवा सदन के समीप राधा-कृष्ण महेश्वरी मंदिर में खाना पकाया जाता है उस दौरान भी लॉकडाउन के नियमों का और सोशल डिस्टेंस अभियान को सफल बनाने के लिए तमाम तरह के निर्देशों का पालन किया जाता है. सुबह और शाम यहां बेहतर ढंग से पकाए गए. खाना लोगों के बीच बांटे जाते हैं. सुबह दाल भात सब्जी अचार पर्याप्त मात्रा में परोसे जाते हैं, तो वहीं शाम के वक्त रोटी अचार और सब्जी दिए जाते हैं. यहां भोजन करने पहुंचने वाले जरूरतमंद भी यहां के खाने को घर जैसा बताते हैं.