दिल्ली: मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार गिर चुकी है, राजस्थान में भी सचिन पायलट समेत कई विधायकों ने बगावत कर दिया, हो सकता राजस्थान में भी कांग्रेस की सरकार गिर जाएगी. सूत्रों के अनुसार अब संभावना जताई जा रही है कि राजस्थान के बाद झारखंड में कांग्रेस में बड़ी टूट हो सकती है और सरकार भी गिर सकती है. झारखंड कांग्रेस के अध्यक्ष और मंत्री रामेश्वर उरांव ने कहा था कि कांग्रेस के विधायकों को बीजेपी खरीदने की कोशिश कर रही है, उनको प्रलोभन दे रही है.
'लचर स्वास्थ्य व्यवस्था, बढ़ते उग्रवाद से नड्डा को कराया अवगत'
झारखंड बीजेपी के अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश और बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी को बीजेपी आलाकमान ने दिल्ली बुलाया है. दीपक प्रकाश ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की है. बाबूलाल मरांडी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की है. दीपक प्रकाश ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि जेपी नड्डा से मुलाकात के दौरान कोरोना काल में झारखंड सरकार की लचर स्वास्थ्य व्यवस्था, बढ़ते अपराध और आपराधिक मामलों साथ ही राजनीतिक प्रतिशोध के तहत हो रही कार्रवाई पर जेपी नड्डा जी का ध्यान आकर्षित किया.
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की तरफ से झारखंड में जो अनाज भेजा जा रहा है उसका भी ठीक से वितरण नहीं किया जा रहा है. इस पर भी चर्चा हुई, बेरमो और दुमका में उपचुनाव होने हैं. उपसर भी चर्चा हुई है. दीपक प्रकाश ने कहा कि झारखंड में महागठबंधन सरकार को बीजेपी नहीं गिराएगी. यह सरकार जितना दिन चलेगी हमारे लिए उतना अच्छा रहेगा. उन्होंने कहा कि यह सरकार हर मोर्चे पर फेल साबित हुई है. जेएमएम, कांग्रेस और आरजेडी में कई मुद्दों पर मतभेद है. महागठबंधन की सरकार अंदरूनी कलह से जूझ रही है. जनता को भी अब लग रहा है कि यह सरकार बनवा कर गलती हो गई.
ये भी पढ़ें- बीजेपी का हेमंत सरकार पर आरोप, कहा- साजिश के तहत होम क्वारंटाइन में रहने का निकाला गया है सर्कुलर
दीपक प्रकाश ने कहा कि झारखंड में कांग्रेस के 15 विधायक हैं. ज्यादातर विधायक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और मंत्री रामेश्वर उरांव से नाराज हैं. विधायकों की अनदेखी की जा रही है. वैसे यह कांग्रेस का अंदरूनी मामला है. बतौर मंत्री भी रामेश्वर उरांव फेल साबित हो रहे हैं. इसलिए जनता का ध्यान भटकाने के लिए बोल रहे हैं कि बीजेपी कांग्रेस विधायक को खरीदने की कोशिश कर रही है. महागठबंधन और खासकर कांग्रेस में जो अंदरूनी कलह है, उसमें बीजेपी का कोई हाथ नहीं है. झारखंड में सरकार गिर सकती है या नहीं इन सब पर जेपी नड्डा से कोई बातचीत नहीं हुई है.
'सीएम के इशारे पर बाबूलाल को नेता प्रतिपक्ष का दर्जा नहीं दे रहे स्पीकर'
वहीं झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राजस्थान में विधायकों की खरीद-फरोख्त के मुद्दे पर कहा कि झारखंड में तो अब तक नेता प्रतिपक्ष भी कोई नहीं बन पाया है. यहां जो अफवाहें उड़ाई जा रही हैं, वह उल्टी भी पड़ सकती हैं. कहीं ऐसा ना हो कि हमारे विरोधी नेता प्रतिपक्ष के लिए तरस जाएं और यहां विपक्ष ही ना रहे. दीपक प्रकाश ने सीएम हेमंत पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को विपक्ष के बारे में इस तरह का बयान नहीं देना चाहिए, यह बहुत हास्यास्पद बयान है. इससे यह भी साबित हो रहा है कि झारखंड विधानसभा के स्पीकर सीएम के इशारे पर बाबूलाल मरांडी को नेता प्रतिपक्ष का दर्जा नहीं दे रहे हैं. बता दें झारखंड में कब किसकी सरकार बन जाए और कब किसकी सरकार गिर जाए. यह कह पाना मुश्किल है, झारखंड का यही इतिहास रहा है.