ETV Bharat / city

पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा और पूर्व मंत्री भानू प्रताप शाही CBI कोर्ट में पेश, आय से अधिक संपत्ति का मामला - CBI Court

आय से अधिक संपत्ति के मामले में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री भानू प्रताप शाही सीबीआई कोर्ट में हाजिर हुए. भानू प्रताप शाही पर पद का दुरूपयोग करते हुए अवैध संपत्ति अर्जित करने का आरोप है.

Hearing in disproportionate assets case
आय से अधिक संपत्ति मामले में सुनवाई
author img

By

Published : Oct 8, 2021, 8:04 AM IST

रांची: आय से अधिक संपत्ति के मामले में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा और पूर्व मंत्री सह बीजेपी विधायक भानू प्रताप शाही सीबीआई की विशेष अदालत में पेश हुए. दोनों पर पद का दुरूपयोग करते हुए अवैध संपत्ति अर्जित करने का आरोप है.

ये भी पढ़ें- हाई कोर्ट की खबरेंः सिपाहियों को एमएसीपी लाभ मामले पर कोर्ट गंभीर, डीसी से एसडीओ पर प्रोन्नति पर सरकार से जवाब तलब

गवाही की स्टेज में सुनवाई

बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा समेत उनके मंत्रिमंडल में शामिल कई मंत्रियों पर आय से अधिक संपत्ति का मामला चल रहा है. मधु कोड़ा के मंत्रिमंडल में भानू प्रताप शाही स्वास्थ्य और श्रम मंत्री थे. उन पर ईडी और सीबीआई ने आरोप लगाया था कि उन्होंने 2005 से 2009 के बीच अपने पद का दुरुपयोग करते हुए अवैध संपत्ति अर्जित की है. अब इसी मामले में कोर्ट में गवाही चल रही है.

4 दिसंबर को अगली सुनवाई

सीबीआई की विशेष अदालत में दोनों नेताओं ने हाजिरी लगाई है. आय से अधिक संपत्ति मामले में सीबीआई के विशेष न्यायाधीश प्रभात कुमार शर्मा की अदालत में दोनों उपस्थित हुए. मामले की अगली सुनवाई 4 दिसंबर की तिथि निर्धारित की गई है.

अदालतों में सुनवाई हुई तेज

वैश्विक महामारी कोरोना की वजह से अदालती कार्रवाई ऑनलाइन माध्यम से चल रही थी. जिस वजह से सिर्फ अर्जेंट सुनवाई ही कोर्ट में हो रही थी. लेकिन अब अदालतों में फिजिकल सुनवाई शुरू होने के बाद कई मामलों की हियरिंग में गति आ गई है. इसके साथ ही अलग-अलग मामलों से जुड़े आरोपियों की कोर्ट में हाजिरी लगाने की दौड़ भी शुरू हो गयी है.

रांची: आय से अधिक संपत्ति के मामले में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा और पूर्व मंत्री सह बीजेपी विधायक भानू प्रताप शाही सीबीआई की विशेष अदालत में पेश हुए. दोनों पर पद का दुरूपयोग करते हुए अवैध संपत्ति अर्जित करने का आरोप है.

ये भी पढ़ें- हाई कोर्ट की खबरेंः सिपाहियों को एमएसीपी लाभ मामले पर कोर्ट गंभीर, डीसी से एसडीओ पर प्रोन्नति पर सरकार से जवाब तलब

गवाही की स्टेज में सुनवाई

बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा समेत उनके मंत्रिमंडल में शामिल कई मंत्रियों पर आय से अधिक संपत्ति का मामला चल रहा है. मधु कोड़ा के मंत्रिमंडल में भानू प्रताप शाही स्वास्थ्य और श्रम मंत्री थे. उन पर ईडी और सीबीआई ने आरोप लगाया था कि उन्होंने 2005 से 2009 के बीच अपने पद का दुरुपयोग करते हुए अवैध संपत्ति अर्जित की है. अब इसी मामले में कोर्ट में गवाही चल रही है.

4 दिसंबर को अगली सुनवाई

सीबीआई की विशेष अदालत में दोनों नेताओं ने हाजिरी लगाई है. आय से अधिक संपत्ति मामले में सीबीआई के विशेष न्यायाधीश प्रभात कुमार शर्मा की अदालत में दोनों उपस्थित हुए. मामले की अगली सुनवाई 4 दिसंबर की तिथि निर्धारित की गई है.

अदालतों में सुनवाई हुई तेज

वैश्विक महामारी कोरोना की वजह से अदालती कार्रवाई ऑनलाइन माध्यम से चल रही थी. जिस वजह से सिर्फ अर्जेंट सुनवाई ही कोर्ट में हो रही थी. लेकिन अब अदालतों में फिजिकल सुनवाई शुरू होने के बाद कई मामलों की हियरिंग में गति आ गई है. इसके साथ ही अलग-अलग मामलों से जुड़े आरोपियों की कोर्ट में हाजिरी लगाने की दौड़ भी शुरू हो गयी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.