रांची: रांची रेल मंडल के हटिया रेलवे स्टेशन पर ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन की ओर से धरना प्रदर्शन किया गया. इस दौरान इन्होंने रेल मंडल प्रशासन द्वारा लाइन बाक्स हटाकर ट्रेनों के गार्ड और लोको पायलट को ट्राली बैग जबरन दिए जाने का विरोध किया. ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन की ओर से देशभर में रेलवे के एक निर्णय का विरोध किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: रांची के हटिया रेलवे स्टेशन पर शुरू हुई प्रीपेड ऑटो सेवा, यात्रियों को मिलेगा लाभ
जानकारी के मुताबिक, लोको पायलट के लाइन बॉक्स हटाने के साथ ही उन्हें ट्रॉली बैग दिया जा रहा है. लोको पायलट के साथ-साथ यह व्यवस्था ट्रेन मैनेजर के साथ भी लागू किया गया है. इसके विरोध में हटिया रेलवे स्टेशन पर धरना प्रदर्शन किया गया. मौके पर रनिंग स्टाफ के लिए बंद किए गए नाइट ड्यूटी अलाउंस शुरू करने की मांग भी की गई है. ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन का कहना है कि लोको पायलट और ट्रेन मैनेजर को ट्रॉली बैग ना देकर इंजन में ही टूलबॉक्स की व्यवस्था की जाए.
रेल प्रबंधन को रनिंग स्टाफ को टूल अलाउंस ना देकर रेलवे को आर्थिक बोझ से बचाना चाहिए. देशभर के लोको पायलट अतिरिक्त बोझ ट्रॉली बैग दिए जाने का विरोध कर रहे हैं. इनका तर्क है कि लोको पायलट पहले ही रेल सामग्री से जुड़े कई साजों सामान का बोझ ढो रहे हैं. अब एक्स्ट्रा ट्रॉली बैग उन्हें देकर और परेशान किया जा रहा है. जबकि इसकी व्यवस्था इंजन केविन रूम में होनी चाहिए. सभी ट्रेन में इंजन केविन रूम में इसे व्यवस्थित कर देना चाहिए ना कि लोको पायलट को ट्रॉली बैग देकर उन्हें अतिरिक्त बोझ देना चाहिए.